जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : 'चोरी
अप्लीकेशन' के जरिए वाहन चोरी
की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की
सुविधा के बाद अब दिल्ली पुलिस ने इसकी
जांच भी ऑनलाइन करने व देखने की
सुविधा शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत
दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन
बस्सी ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस
मुख्यालय में की है। इस मौके पर बस्सी
ने दावा किया है कि दुनिया में पहली बार
दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जांच शुरू की
है।
उन्होंने कहा कि विदेशों में भी वाहन चोरी
होने पर इंटरनेट द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की सुविधा
है, लेकिन इसकी जांच भी ऑनलाइन हो,
ऐसी सुविधा विश्व में पहली बार
दिल्ली पुलिस ने शुरू की है। फिलहाल
यह सुविधा कंप्यूटर व टैबलेट पर उपलब्ध है, लेकिन बहुत
जल्द मोबाइल पर एप के माध्यम से भी यह सुविधा
शुरू कर दी जाएगी।
समय-समय पर दी जाएगी
जानकरी
बस्सी ने बताया कि चोरी
अप्लीकेशन में जहां लोगों को कहीं
भी, कभी भी एफआईआर
दर्ज करवाने की सुविधा दी गई है,
वहीं जांच कार्य ऑनलाइन होने से केस निबटारे में
तेजी जाएगी। वाहन चोरी का
मुकदमा दर्ज होते ही एक एसएमएस
पीड़ित के पास जाएगा। इसमें केस दर्ज होने
की जानकारी सहित जांच
अधिकारी का नंबर भी दर्ज होगा।
वहीं, केस खुद संबंधित थाने को स्थानांतरित हो जाएगा
और इसकी जानकारी ट्रांसपोर्ट कार्यालय
सहित एनसीआरबी,
एससीआरबी सहित अन्य विभागों को
भी मिल जाएगी। मामले का निबटारा
नहीं होने पर एक हफ्ते में इसकी
सूचना स्वत: संबंधित एसएचओ, 15 दिन में अन्य उच्च अधिकारियों
को भेज जी जाएगी। वहीं, ई
कोर्ट 21 दिन में अपनी रिपोर्ट पीड़ित को
सौंप देगा, जिससे पीड़ित को चोरी हुए
वाहन का मुआवजा जल्द मिल सकेगा।
कारगर साबित हो रहा है चोरी
अप्लीकेशन
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि
दिल्ली में दर्ज होने वाले कुल मामले में 20 प्रतिशत
मामले वाहन चोरी के होते हैं। पहले लोगों को वाहन
चोरी होने पर खुद थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाना
होता था। लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए
दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन सेवा शुरू की
थी। वाहन चोरी अप्लीकेशन
का पहला चरण गत अप्रैल में शुरू किया गया था। इसके तहत
अब तक वाहन चोरी की 90280
एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इसमें
6983 मुकदमों की अनट्रेस रिपोर्ट और 4337
मामली की अंतिम रिपोर्ट ई-कोर्ट में पेश
की जा चुकी है।
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Friday, August 7, 2015
दुनिया में पहली बार दिल्ली पुलिस ने शुरू की ऑनलाइन जांच
रितिक के साथ फिल्म का ऑफर मिलने से दीपिका ने किया इंकार
लगता है बड़े पर्दे पर रितिक रोशन और दीपिका
पादुकोण को साथ देखने की ख्वाहिश रखने वालों को
और इंतजार करना पड़ेगा। खबर थी कि यशराज बैनर
की अगली फिल्म में दीपिका
पादुकोण, रितिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी, मगर
उन्होंने इससे इंकार कर दिया है।
सलमान खान बदतमीज नहीं हैं, ऐसा क्यों बोले 'बजरंगी भाई जान' फेम कबीर
बजरंगी भाई जान' फिल्म के निर्देशक
कबीर खान शुक्रवार को भोपाल आए हुए हैं।
कबीर खान शाम को dainikbhaskar.com के
ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़े
विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। 'बजरंगी
भाई जान' के बाद 28 अगस्त को कबीर खान के
निर्देशन में बनी फिल्म 'फैंटम' भी
रिलीज हो रही है।
हर्षाली की जगह मेरी
बेटी भी हो सकती
थी फिल्म में
कबीर खान ने कहा- 'बजरंगी भाई जान में
मुन्नी के रोल के लिए मैंने करीब एक
हजार बच्चों का ऑडिशन किया। हर्षाली और
मेरी बेटी शायरा बिल्कुल जुड़वा बहनें
दिखती हैं। सलमान ने तो हर्षाली के
आने से पहले शायरा से ही यह रोल करवाने का
सुझाव दिया था, लेेकिन मेरी बेटी ने
ही इसके लिए मना कर दिया। फिल्म के सेट पर
काफी शोर होता है, जब मैं फिल्म के लिए बच्चों
की वर्कशॉप ले रहा था, तो मेरी
बेटी ने आकर मुझे कहा कि मुझे आपकी
फिल्म नहीं करनी। वहां बहुत शोर होता
है। वर्कशॉप के दौरान हर्षाली मेरे पास आई और
उसने कहा कि कबीर अंकल यह फिल्म मैं
ही करूंगी। हर्षाली के लिए
हमने फिल्म के सेट पर ट्यूशन की व्यवस्था
भी की थी, ताकि
उसकी पढ़ाई खराब न हो।'
बजरंगी भाई जान लेकर आए विजयेंद्र प्रसाद से मिलने
से मना कर दिया था
कबीर ने खुलासा किया कि उन्होंने बजरंगी
भाईजान फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद से मिलने से मना कर दिया
था। उन्होंने बताया- 'एक था टाइगर के बाद मुझे दक्षिण भारत के
काफी प्राेड्यूसर्स इसकी
रीमेक बनाने का ऑफर दे रहे थे, लेकिन मैं
रीमेक नहीं बनाना चाहता था।
काफी फोन आए तो मैंने फोन उठाना ही बंद
कर दिया। इस दौरान दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े
लेखक विजयेंद्र प्रसाद भी मुझे बजरंगी
भाई जान के लिए फोन कर रहे थे। मैंने उनका फोन
नहीं उठाया। फिर कहीं से मुझे पता चला
कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं, तो पहले तो मैंने मना कर दिया था।
फिर तुरंत गूगल सर्च किया, तो पता चला वे बहुत बड़े राइटर हैं।
हमारी मुलाकात तय हुई। वे बजरंगी भाई
जान की दो पेज की बेहद सुंदर
कहानी लाए थे। ये आईडिया हमें भा गया और फिर
हमने इस पर काम शुरू किया।'
सलमान की जैसी छवि है, उससे कई गुना
बेहतर आदमी
सलमान खान से अपनी दोस्ती के बारे में
कबीर खान ने बताया कि, सलमान बेहद सरल और
संवेदनशील व्यक्ति हैं। जब हम
बजरंगी भाई जान की शूटिंग कर रहे थे,
उसी समय हिट एंड रन केस की
आखिरी सुनवाई होनी थी।
सलमान काफी इमोशनल हैं और उस वक्त थोड़े तनाव
में भी थे, लेकिन शूटिंग के दौरान किसी
भी स्टॉफ को इसकी भनक
नहीं लगने दी। सलमान जब दोस्त बन
जाते हैं, तो उनसे ज्यादा देखभाल करने वाला शख्स आपको
नहीं मिलता। सलमान की
बॉलीवुड के बाहर जैसी छवि है, वे उससे
कई गुना ज्यादा बेहतर आदमी हैं। उन्हें सुपर स्टार
होने का घमंड नहीं है और न ही वे
बदतमीज हैं। कबीर ने सलमान पर
अक्सर उठने वालीं उंगलियों पर कहा, 'सलमान
बदतमीज नहीं हैं। सलमान का बच्चों के
साथ कनेक्शन बहुत अच्छा है। वे सेक्युलरिज्म के लिविंग
एग्जाम्पल (living example) हैं। सलमान का बच्चों के साथ
मैजिकल कनेक्शन है, उनकी हर्षाली
के साथ बहुत अच्छी कैमेस्ट्री बन गई
थी, इसलिए मुझे ज्यादा मेहनत नहीं
करना पड़ा।'
भारत-पाकिस्तान की राजनीतिक
दुश्मनी खत्म होना नामुमकिन
कबीर खान की तकरीबन हर
फिल्म में भारत-पाकिस्तान का जिक्र होता है। कबीर
खान ने इसका कारण बताया- 'डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाने
के दौरान मैंने इस क्षेत्र में काफी काम किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच दो तरह के संबंध हैं।
पहला, दोनों देशों की जनता के बीच का
संबंध।यदि भारत-पाकिस्तान के लोग बिछड़े भाईयों की
तरह मिलते हैं। मैं जब न्यूयाॉर्क गया था, तो एक
पाकिस्तानी ने मुझसे किराया नहीं लिया,
क्योंकि मैं हिंदुस्तानी हूं। आज की
पीढ़ी इन रिश्तों पर बनी
कहानी को पसंद करती है। दूसरा है,
राजनीतिक दुश्मनी। अब मुझे लगता है कि
यह दुश्मनी कभी खत्म ही
नहीं होगी। जिस तरीके से
आतंकवादी हमले बढ़ रहे हैं, उससे दोनों देशों के
बीच खटास बढ़ती जा रही
है।'
6 स्टेशन पर सर्च किया वायरल वीडियो का लोकेशन
कबीर ने बताया, 'पांच साल पहले मैंने चांद नवाब का
वायरल वीडियो देखकर सोचा था कभी
किसी फिल्म में कॉन्सेप्ट यूज करूंगा। इस फिल्म में इस
वीडियो की पॉपुलैरिटी
की वजह से चांद नवाब का कैरेक्टर स्टेब्लिश करने
में आसानी हुई। पूरी फिल्म इंडिया में शूट
हुई थी और रेलवे स्टेशन के उस सीन
को परफैक्ट करने के लिए हमने 6 स्टेशन देखा और जैसलमेर
स्टेशन पर यह शूटिंग हुई।'
अच्छा गाना फिल्म हिट नहीं करा सकता, लेकिन एक
खराब गाने से फिल्म पिट जाती है
अपनी फिल्म के ज्यादातर गाने बैकड्रॉप में होने का
कारण बताते हुए कबीर ने कहा, 'मैं
डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर रहा हूं। एक था टाइगर में
मुझे गाने फिट करने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि एक खराब गाना अच्छी फिल्म का
सत्यानाश कर सकता है, लेकिन एक कुछ अच्छे गाने
भी खराब फिल्म को हिट नहीं करा
सकते। कहानी में दम होना बहुत जरूरी
है।'
कबीर ने कहा-'मुझे फिल्मी बिजनेस के
नंबर समझ नहीं आते। कैटरीना कैफ ने
मुझे समझाया।' उन्होंने बताया कि चांद वाले सीन के
लिए वे 6 स्टेशन घूमे। अपनी अपकमिंग फिल्म
'फैंटम' के बारे में कबीर ने कहा -'अगर यह फिल्म
80 करोड़ रुपए का भी बिजनेस कर ले, तो मेरे लिए
हिट होगी।'
30 साल बाद रेखा और सलमान इस फिल्म में एक साथ आएंगे नजर
सोचो, अगर किसी फिल्म में
एक बार फिर सलमान खान, खूबसूरत रेखा के साथ
स्क्रीन शेयर करते नजर आ जाएं तो कैसा लगेगा?
खैर, कल्पना करने की जरूरत नहीं है,
क्योंकि यह जल्द ही मुमकिन होने वाला है।
जी हां, खबर है कि रेखा और सलमान एक बार फिर
स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगे।
जिस फिल्म में दोनों को एक साथ दोबारा देखने का मौका मिलेगा, वो
फिल्म भी बहुत खास है। बात कर रहे हैं
अगली ईद पर रिलीज होने
वाली सलमान की फिल्म 'सुल्तान'
की। इस फिल्म में रेखा, सलमान की मां
की भूमिका में नजर आ सकती हैं। एक
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए निर्माताओं ने हाल ही में
रेखा से संपर्क किया था, जिन्होंने हां भी कह दिया
है।
अगर ऐसा हुआ तो रेखा और सलमान 30 साल बाद
किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले
दोनों फिल्म 'बीवी हो तो एेसी'
में दिखे थे। दिलचस्प बात यह भी है कि सलमान
की यह पहली फिल्म थी।
हालांकि यह अलग बात है कि पहचान उन्हें फिल्म 'मैंने प्यार
किया' से मिली थी।
वैसे रेखा और सलमान के बीच अच्छी
बॉन्डिंग है। पिछले साल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के
आठवें सीजन में यह बखूबी देखने को
भी मिला था। हालांकि रेखा और सलमान फिल्म 'सुल्तान'
में एक साथ नजर आएंगे, इसकी अब तक आधिकारिक
पुष्टि नहीं हुई है।
विरोधियों से बात नहीं बनती है तो प्यार का जाल फेंकती हैं राधे मां..
कथित धर्मगुरू राधे मां की
दिन--ब--दिन सामने आ रही कारगुजारी
हैरान करने वाली है। वह विरोधियों को
खरीदने की कोशिश करती हैं,
धमकियां देती हैं और जब बात नहीं
बनती तो वह प्यार का जाल भी
फेंकती हैं। ऐसी ही पोल राधे
मां के 13 साल पुराने विरोधी ने खोली है।
उनकी एक कथित फोन रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसे
एक न्यूज चैनल को फगवाड़ा में रहने वाले पूर्व विहिप नेता सुरिंदर
मित्तल ने उपलब्ध कराया है। बताते हैं कि फगवाड़ा में 30 मार्च
2002 की जागरण के बाद राधे मां अरण नंदा नाम के
एक कारोबारी के दीवान हाउस में
ठहरी हुई थीं। तभी घर के
बाहर राधे मां का विरोध शुरू हो गया। प्रदर्शन तीन घंटे
बाद राधे मां के माफी मांगने के बाद समाप्त हुआ था।
इस विरोध की अगुवाई सुरिंदर मित्तल ने की
थी। लेकिन 13 साल बाद भी राधे मां अपने
इस दुश्मन को नहीं भूली हैं।
सुरिंदर का दावा है कि उनके फोन पर राधे मां लगातार उन्हें परेशान
करने वाले वॉट्सएप मैसेज और कॉल्स करती
रहती हैं। बातचीत के कुछ अंश इस
प्रकार हैं--
सुरिंदर-- कौन बोल रहे हो।
राधे मां-- मैं राधे मां, देवी मां, बॉम्बे से। ये मेरा पंजाब का
नंबर है।
सुरिंदर -- ओए तू राधे मां नहीं हो
सकती, समझ गई न!
राधे मां-- हां।
सुरिंदर -- तू राधे मां नहीं हो सकती।
राधे मां-- क्यों?
सुरिंदर -- बताऊंगा सुबह क्यों क्या? तू इस समय फोन क्यों कर
रही है मेरे को?
राधे मां-- मैं ये बताने के लिए फोन कर रही हूं कि.
सुरिंदर-- मुझे बताने कि जरूरत नहीं है समझ गई ना।
राधे मां-- कोई तुम्हारी डिमांड है तो तुम..
सुरिंदर-- क्यों मुझे क्यों डिमांड है, मुझे किस चीज
की डिमांड होगी भई।
राधे मां-- तुझे चाहिए कुछ तो मैं तेरी हेल्प कर
सकती हूं।
सुरिंदर-- क्यों मुझे क्यों चाहिए, मैं तुझ जैसी से लेने
के लिए बैठा हूं।
---------------------------------------- हम
नाइट बर्ड हैं सुरिंदर-- तो आप 3 बजे रात को क्यों फोन करते हो
मुझे?
राधे मां-- क्योंकि हम ना रात को जागते हैं
सुरिंदर-- हैं?
राधे मां-- रात को जागते है हम, नाईट बर्ड हैं।
सुरिंदर-- नाइटबर्ड है तो मुझे क्यों जगाते हो?
राधे मां-- तुम्हारी कॉलर ट्यून सुनने के लिए।
सुरिंदर-- अच्छा तो कॉलर ट्यून इतनी पसंद है तो
अपने में फीड कर लो।
राधे मां-- हां, मैं अभी इसे फीड कर
लेती हूं।
सुरिंदर-- हां, तो कर लो फिर।
राधे मां-- हां।
सुरिंदर-- तो इसे फीड कर लो न, और मुझे मत
डिस्टर्ब मत किया करो।
राधे मां-- ठीक है, सॉरी नहीं
करेंगे अब से..
-------------------------------------- तुम्हें बोर
करने में मजा आता है राधे मां-- संगीत सब देवता
सुनते हैं, आज जगराता है, माता को मनाने के लिए, कृष्ण भगवान
गोपियों के साथ रास रचाते हैं, संगीत सुनते हैं।
सुरिंदर-- हां, तो आप भी रास रचाया करो, जो
मर्जी किया करो, मुझे फोन मत किया करो रात को।
राधे मां-- हां, मैं रचाती हूं, मैं रचाती हूं,
ओए होए होए होए, मैं तुम्हें बता रही हूं, मुझे
तुम्हें बोर करने में मजा आता है। तुम भी पागल,
हम भी पागल
सुरिंदर-- नहीं मैं ऐसे बोर नहीं होता हूं,
चिंता मत करो, मैं तो अपना फोन साइलेंट करके सोता हूं, सुबह
उठके देखता हूं मिस्ड कॉल, क्योंकि मुझे पता है तुम लोगों का,
पागल इकट्ठा हुए हैं जो भी है।
राधे मां-- हम पागल नहीं हैं भईया, हमारा दिमाग
खराब है ([गाते हुए)], क्योंकि देखो तुम्हारे साथ रहने के लिए
पागल, क्योंकि पागल को पागल ही मिलते हैं। तुम
भी पागल, हम भी पागल, पागलों
की टोली, पागल की
साथी, हा हा हा ([हंसते हुए)]
सुरिंदर-- हूं, सही बात है,
राधे मां-- तुम पागल, हम भी पागल, हम दोनों पागल
एक जैसे लगते हैं।
सुरिंदर-- हूं राधे मां-- देखो ये जितने वर्ल्ड के लोग हैं, ये वॉयस
सुनने के लिए पागल हैं, और तुम।
सुरिंदर-- तभी तुम उनके सामने बोलती
नहीं हो, बोलती बंद कर के
रखी हुई है अपनी।
राधे मां-- हां, क्योंकि मैं पागल हूं, मेरी वॉयस सुनने के
लिए वैसे ही तुम पागल हो और पागल के साथ तुम
बात कर रहे हो..।
सुरिंदर-- हा हा हा हा हा हा हा राधे मां-- मुझे
इसीलिए तुमसे प्यार हुआ क्योंकि तुम पागल हो।
------------------------------------ क्योंकि तुम
मुझे लव करते हो
राधे मां-- क्योंकि कृष्ण भगवान ने मुझे ये कहा, चाहे तुम मुझे
पत्थर मारे, चाहे तुम मुझे जूतियां मारे लेकिन प्यार तो तुम मेरे से
ही करते हो, क्योंकि मैं तुम्हारे दिल--दिमाग से
निकलती नहीं, क्योंकि तुम मुझे लव करते
हो।
सुरिंदर-- हूं, सही बात है।
राधे मां-- क्योंकि जो भक्त हैं वो तो मुझे भूल जाते हैं, लेकिन तुम
तो दिन में 10--20 बार मेरा फोटो देखते हो।
सुरिंदर-- अच्छा।
राधे मां-- क्योंकि तुम मुझे लव करते हो।
सुरिंदर-- अच्छा।
राधे मां-- हां।
सुरिंदर-- 10--20 बार तुम्हारी फोटो देखता हूं, कौन
सी?
राधे मां-- फोटोज, मेरी यू--ट्यूब की।
सुरिंदर-- यू--ट्यूब की, मैंने तो देखी
नहीं यू--ट्यूब में फोटो कभी।
राधे मां-- नहीं तुम दिन में 10--12 बार
मेरी फोटो देखते हो क्योंकि तुम मुझे लव करते हो।
सुरिंदर-- अच्छा, कितनी ज्ञानी हो
वैरी गुड।
राधे मां-- येस, येस अफकॉर्स।
सुरिंदर-- हूं, सही बात है।
राधे मां-- क्योंकि तुम से ज्यादा कोई मुझे लव करता ही
नहीं, क्योंकि मैं तुम्हारे दिल दिमाग से
निकलती ही नहीं
कभी भी।
सुरिंदर-- सही बात है।
राधे मां-- बाकियों के तो निकल जाती हूं, मैं।
सुरिंदर-- सही बात है।
राधे मां-- अब तुम याद मुझे करतो हो तो मुझे कॉल करना
ही प़़डेगा।
सुरिंदर--बिल्कुल।
राधे मां-- मैं रात को ही फ्री
होती हूं, क्योंकि दिन में कोई न कोई मेरे पास होता है,
तो बाकियों को तो नहीं बता सकती न कि तुम
मेरे से इतनी नफरत करते हो..
---------------------------------------- मैं तुम्हें
श्राप देती हूं.. राधे मां-- मैं तुम्हें श्राप
देती हूं ।
सुरिंदर-- फिटे मुंह तेरे बांदरी, तू श्राप देगी
मेरे को, तू श्राप क्या देगी मेरे को, तेरे को श्राप
मातारानी देगी, समझ गई ना, तेरा हालत वो
होगा लोगों के सामने आसाराम से बुरी हालत
होगी तेरी.जा तेरे को मैं बता रहा हूं नोट
कर ले तू बात मेरी।
राधे मां-- आज मैं तुम्हें।
सुरिंदर-- और तू जा, तू श्राप देगी मेरे को, तेरे पल्ले
क्या है, तेरे पल्ले क्या है, तू लोगों के सामने बोल
नहीं सकती, ब़़डी
फिरती है माता.चल बकवास ना कर फालतू।
भक्तों के सवालों का जवाब नहीं देती है राधे मां, 'छोटी मां' है उसकी आवाज
दहेज़ प्रताड़ना से लेकर अश्लीलता फ़ैलाने के
आरोप लगने के बाद मुंबई पुलिस राधे मां पर लुकआउट नोटिस
जारी करने पर विचार कर रही है।
इसी बीच यह भी सामने
आया है कि राधे मां का ट्रस्ट राधे मां के अलावा उनके प्रमुख
सेवादार छोटी मां और टल्ली बाबा चलाते हैं।
टल्ली बाबा जहां राधे मां से अपॉइंटमेंट फिक्स कराने का
काम करते हैं, वहीं छोटी मां राधे मां के
पूछे गए सवालों का जवाब देती है। बताया जाता है कि
राधे मां भक्तों से बात नहीं करती हैं।
छोटी मां में हैं राधे मां की शक्तियां
राधे मां के साथ छोटी मां हरदम साथ
रहती है। भक्तों को ऐसा बताया जाता है कि राधे मां
की दैवीय शक्तियां छोटी मां में
हैं। इसलिए लोगों की समस्या सुनकर राधे मां
की जगह छोटी मां ही जवाब
देती है। राधे मां की वेबसाइट में ऐसा बताया
गया है कि बचपन से ही राधे मां और
छोटी मां साथ रहती थी। राधे
मां ही उनकी देखभाल किया
करती थी।
विंडोज 10 के साथ भारत में लॉन्च हुए दो नए पावरफुल लैपटॉप
क्लाउडबुक सीरीज पेश
करने के बाद एसर कंपनी ने अपने दो नए लैपटॉप को
भारतीय मार्केट में उतारा है। कंपनी ने
एस्पायर E5-573, एस्पायर V Nitro और एस्पायर R13 को
लॉन्च किया है। इन दोनों डिवाइस में विंडोज का लेटेस्ट ऑपेरटिंग
सिस्टम विंडोज 10 दिया गया है।
एस्पायर E5-573 के फीचर्स-
एस्पायर E5-573 नोटबुक 14 इंच और 15.6 इंच डिस्प्ले साइज
के साथ आता है। इसमें 5th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया
है। यह DDR3 VRAM के साथ आता है। इसके अलावा यह
16 GB तक रैम और 1 TB तक हार्ड डिस्क स्टोरेज सपोर्ट
करता है।
यह लैपटॉप स्काइप सर्टिफाइड है और कंपनी का ट्रू
हॉर्मोनी ऑडियो टेक सिस्टम सपोर्ट करता है। इसके
अलावा इसमें ब्लू लाइट शेल्ड फीचर दिया गया है, यह
डिवाइस की स्क्रिन से निकलने वाले ब्लू लाइट को कम
करता है और आंखों को इससे होने वाले नुकसान से बचाता है।
इस लैपटॉप की कीमत 26,499 रुपए
रखी गई है। इसकी उपलब्धता के बारे में
कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
टिम कुक की सिक्युरिटी पर सालाना 5 करोड़ खर्च करती है एप्पल, अंबानी से भी ज्यादा
दुनिया की सबसे बड़ी टेक
कंपनी एप्पल ने अपने सीईओ टिम कुक
की सलामती पर एक साल में
करीब आठ लाख डॉलर (करीब 5 करोड़
रुपए) खर्च कर दिए। यानी कुक की
सेफ्टी पर हर महीने करीब
41 लाख रुपए का खर्च हुआ। हालांकि, यह अमेजन के
सीईओ जेफ बेजोस और ऑरेकल के
सीईओ लैरी इलिसन की
सिक्युरिटी पर होने वाले सालाना खर्च से कम है।
लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश
अंबानी की जेड सिक्युरिटी पर
होने वाले सालाना 2 करोड़ रुपए के खर्च से ज्यादा है।
टिम कुक की सिक्युरिटी पर कैसे हुआ
खर्च?
पर्सनल सिक्युरिटी एक्सपेंस 699,133 डॉलर
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम 2,520 डॉलर
वैकेशन कैश आउट सिक्युरिटी 56,923 डॉलर
401K प्लान (आफ्टर रिटायरमेंट सिक्युरिटी) 15,600 डॉलर
टोटल (4.8 करोड़ रुपए) 7,74,176 डॉलर
* 'यूएस सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन'
की रिपोर्ट
टिम कुक की सिक्युरिटी पर इतने ज्यादा
खर्च की क्या ये है वजह?
+ एप्पल की 48 लाख करोड़ रुपए की
मार्केट वैल्यू है। यह गूगल के 464 अरब डॉलर और
माइक्रोसॉफ्ट के 380 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू से
ज्यादा है।
+ यह जनरल इलेक्ट्रिक और फेसबुक की कुल
मार्केट वैल्यू के बराबर है।
+ यह अर्जेंटीना, बेल्जियम, इराक, मलेशिया जैसे 50
देशों के जीडीपी के बराबर है।
+ यह मार्केट वैल्यू बीएसई में लिस्टेड टॉप-20
कंपनियों के कुल 750 अरब डॉलर के मार्केट कैप से ज्यादा है।
+ एप्पल के पास 13 लाख करोड़ रुपए का कैश है। यह
टीसीएस, रिलायंस,
आईटीसी,
ओएनजीसी के मार्केट कैप के बराबर है।
+ एप्पल के ऐप स्टोर ने 2014 में 25 अरब डॉलर
की कमाई की। वहीं,
हॉलीवुड फिल्मों की अमेरिका में कमाई 10
अरब डॉलर थी।
+ अप्रैल-जून के क्वार्टरली रिजल्ट के मुताबिक
एप्पल हर दिन 5.10 लाख आईफोन बेचती है।
बाकी टॉप कॉरपोरेट्स की सेफ्टी
पर कितना होता है खर्च?
कॉरपोरेट्स सेफ्टी पर सालाना खर्च
मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस
इंडस्ट्रीज़ 2 करोड़ रुपए
जेफ बेजोस, सीईओ, अमेजन 7.5 करोड़ रुपए
लैरी इलिसन, सीईओ, ऑरेकल 10.7 करोड़ रुपए
माइक डेल, फाउंडर, डेल कम्प्यूटर्स 7.5 करोड़ रुपए
होवार्ड शुल्टज, सीईओ, स्टार बक्स 3.7 करोड़ रुपए
* आंकड़े फोर्ब्स, इक्विलर और द रिचेस्ट के मुताबिक
25 रुपये के पैक से शुरू है भारती एयरटेल का 4G सर्विस
भारत के बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर
भारती एयरटेल ने कहा, कि कंपनी ने भारत
के 296 शहरों में अपना 4G सर्विस लांच किया है।
कंपनी ने वर्ष 2012 के अप्रैल माह में कोलकाता में
4G सर्विस शुरू कर दिया था साथ ही 51 शहरों में
यह बीटा ऑफर भी दे रहा था और
अंतत: अब यह 296 शहरों शुरू हो गया है।
- कंपनी के अनुसार, 296 शहरों में कस्टमर्स लोग
हाइ-स्पीड वायरलेस ब्राडबैंड का आनंद ले सकेंगे
और वीडियो स्ट्रीमिंग, सुपरफास्ट
अपलोडिंग व डाउनलोडिंग भी कर सकेंगे।
- कंपनी 3G डाटा की कीमत
पर ही 4G का ऑफर दे रही है और
इसके लिए उपलब्ध डाटा पैक की शुरुआती
कीमत 25 रुपये है। साथ ही प्रत्येक
4G सिम स्वैप के साथ एयरटेल 6 माह के लिए अनलिमिटेड
म्यूजिक स्ट्रीमिंग और विंक म्युजिक पर डाउनलोड्स व
5 फ्री मूवीज के डाउनलोड के लिए प्रति
माह ऑफर कर रहा है।
- एयरटेल 4G के लिए ग्राहकों को 4G सिम लेना होगा।