एक ओर जहां महाकाल और अन्य शिवलिंगों के
आकार के छोटे होते जाने की खबर आती
है। वहीं, एक शिवलिंग ऐसा भी है
जिसका आकार घटता नहीं बल्कि हर साल और बढ़
जाता है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित
भूतेश्वरनाथ शिवलिंग संभवतः प्राकृतिक रूप से निर्मित दुनिया का
सबसे बड़ा शिवलिंग है। यह जमीन से लगभग 18
फीट ऊंचा और 20 फीट गोलाकार है।
राजस्व विभाग द्वारा हर साल इसकी उचांई
नापी जाती है, जिसमें हर साल यह 6 से
8 इंच तक बढ़ा हुआ पाया जाता है।
गरियाबंद जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर
दूर घने जंगलों के बीच बसे मरौदा गांव में यह शिवलिंग
स्थित है। 12 ज्योतिर्लिंगों की तरह इसे
भी अर्धनारीश्वर शिवलिंग होने
की मान्यता प्राप्त है। इस शिवलिंग का दर्शन करने
और जलाभिषेक करने हर साल सैकड़ों की संख्या में
कांवरिए पैदल यात्रा कर यहां पहुंचते हैं। यहां आने वाले भक्तों
की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है।
शेर के दहाड़ने की आती है आवाज
इस शिवलिंग के बारे में बताया जाता है कि कई साल पहले
जमींदारी प्रथा के समय पारागांव
निवासी शोभा सिंह जमींदार की
यहां पर खेती-बाड़ी थी। शोभा
सिंह शाम को जब अपने खेत मे घूमने जाते थे तो उन्हें एक
टीले से सांड़ के हुंकारने (चिल्लाने) एवं शेर के
दहाड़ने की आवाज सुनाई पड़ती
थी। शुरू में उन्हें लगा कि ये उनका वहम है, लेकिन
कई बार इस आवाज को सुनने के बाद शोभा सिंह ने ग्रामवासियों को
इस बारे में बताया। ग्रामवासियों ने भी टीले के
पास कई बार आवाज सुनी थी। इसके बाद
सभी ने आसपास सांड़ अथवा शेर की
तलाश की, लेकिन दूर-दूर तक कोई जानवर
नहीं मिला। तब लोगों ने माना कि इसी
टीले से आवाज आती है और
टीले को भर्कुरा/भकुरा (हुंकारने की
आवाज) कहने लगे।
प्रकृति प्रदत्त जलहरी भी
पारागांव के लोग बताते हैं कि पहले यह टीला छोटे रूप
में था पर धीरे-धीरे इसकी
उंचाई व गोलाई बढ़ती गई। इसका बढ़ना आज
भी जारी है। लोग इस टीले को
शिवलिंग के रूप में पूजने लगे। इस शिवलिंग में प्रकृति प्रदत्त
जलहरी भी दिखाई देती है,
जो धीरे-धीरे जमीन के ऊपर
आती जा रही है।
छत्तीसगढ़ी भाषा में हुंकारने
की आवाज को भकुर्रा कहते हैं, इसी से
भूतेश्वरनाथ को भकुर्रा महादेव भी कहते हैं।
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Tuesday, August 4, 2015
ये है दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, हर साल बढ़ जाती है इसकी हाइट
सोनम ने भी पॉर्न साइट्स पर बैन लगाने वालों की ली खबर
देश भर में पॉर्न साइट्स पर बैन लगाने के
फैसले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। अपनी
भड़ास निकालने के लिए लोग सोशल मीडिया का सहारा ले
रहे हैं। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर
भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट कर ऐसा
करने वालों के खिलाफ निशाना साधा है।
जी हां, सोनम कपूर ने ट्वीट कर लिखा
है, 'उन बेवकूफों को बैन करो, जो ये सोचते हैं कि
चीजों पर बैन लगाने से भारतीय मानसिकता
भी बदल जाएगी।' ये रहा उनका
ट्वीट।
चेतन भगत, आदित्य चोपड़ा और राम गोपाल वर्मा जैसी
हस्तियों ने भी इस फैसले का विरोध किया है। वैसे
सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर मजाक उड़ाने
वाली हस्तियों की भी
कमी नहीं हैं। इनमें अपने बड़बोलेपन
के लिए जाने जाने वाले कमाल आर खान और निम्रत कौर
भी शामिल हैं।