Friday, April 8, 2016

Woww! Here's what uncle Salman Khan gifts to Arpita Khan and baby Ahil as blessing

Salman Khan
Woww! Here's what uncle Salman Khan gifts to Arpita Khan and baby Ahil as blessing Salman Khan's younger sibling Arpita Khan delivered a baby boy recently and the whole 'Khan-dan' celebrated with happiness. Arpita and Aayush named their little prince as Ahil and his charming mamu jaan Salman left everything aside and reached the hospital to meet his little nephew. The photo of Salman with Ahil had made whole online networking go bustling. Post this, a little birdie lets us know that Salman has now gifted a swanky luxurious car to Arpita Khan as a token of celebration on the birth of Ahil.

What’s Priyanka Chopra talking about in her latest Instagram post?

From Bollywood’s original ‘Desi Girl’ to America’s latest sweetheart, Priyanka Chopra has come a long way. And if you’ve been missing her in India, we’ve got a big surprise coming your way this April.
All decked out in reds, blues, and whites, the Quantico star is all giggles in her latest Insta video, busting a move, saying that she’s upto no good. Watch the video below and find out what she’s talking about.

Priyanka Chopra’s dinner plans this month could involve Barack Obama and Bradley Cooper


If you’ve been cued in to the news lately, there’s no escaping the fact that Priyanka Chopra is going places. We saw her bag herself a People’s Choice Award, then a Padma Shri, then she was clickingselfies with Pharell Williams at the Oscars, all this while shooting her hugely popular American TV series Quantico and playing bad girl in the upcoming Baywatch movie with Dwayne Johnson and Zac Efron.
Now it looks like our April cover girl may find herself hobnobbing with the Obamas, at their annual White House Correspondents’ Dinner. A black tie benefit, the Dinner is a prestigious affair hosted by the president of the United States and the First Lady for journalists who report on the White House, and is also attended by select entertainers and Hollywood celebrities.
This year Priyanka Chopra finds herself on the guest list, and if she does turn up (she hasn’t confirmed if she’ll attend yet, seeing as she’s doing a million things a minute), she’ll have the likes of Bradley Cooper, Jane Fonda and Lucy Liu for company. According to reports, we’ll know if Chopra will have her brush with White House royalty by next week. While we speculate whether she will attend (and what she’ll wear if she does), take a look at all her international red carpet moments.

विराट और अनुष्का को करीब लाने में सलमान का अहम रोल - anushka sharma and virat kohli news



विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मुंबई में बुधवार की रात एक रेस्त्रां के बाहर देखा गया। दोनों बांद्रा इलाके के एक होटल में डिनर के लिए पहुंचे थे। अब खबर है कि इस डिनर के बाद दोनों अलग-अलग कारों से सलमान खान के घर पहुंचे। जबरदस्त चर्चा है कि सलमान ही अनुष्का और विराट में सुलह करवा रहे हैं।
खबरी ने बताया 'दोनों के बीच दूरियां खत्म हो गई हैं और सलमान खान ने दोनों का पैचअप कराया है।' खबरी ने आगे कहा 'बुधवार विराट-अनुष्का ने पहले बांद्रा के एक होटल में डिनर किया। इसके बाद दोनों साथ निकले। अलग-अलग गाड़ियों से दोनों बांद्रा में ही सलमान के घर पहुंचे। दोनों के रिलेशनशिप को पटरी पर लाने में सलमान का अहम रोल है।'
एशिया कप से पहले विराट ने क्रिकेट से लीव लिया था लेकिन अनुष्का सलमान के साथ 'सुल्तान' की शूटिंग में बिजी हो गई थी। समझा जाता है कि उसी के बाद दोनों में अनबन और बढ़ गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद अनुष्का पर हो रहे कमेंट्स पर विराट ने ट्वीट के जरिए सख्त नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर अनुष्का ने विराट को मैसेज किया था।
इंडिया के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल में से एक विराट-अनुष्का की लव स्टोरी 2013 में शुरू हुई थी। तब कपल एक शैम्पू ऐड में साथ नजर आया था। इसके बाद मीडिया में ये बात तब सामने आई जब विराट साउथ अफ्रीका टूर से लौटे। मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए अनुष्का ने अपनी कार भेजी थी। एयरपोर्ट से विराट सीधे अनुष्का के घर गए थे। लगातार ये कपल अलग-अलग जगह स्पॉट किया गया। बावजूद इसके लगातार ये कपल रिलेशनशिप से इनकार करता रहा। अनुष्का हमेशा ही विराट को अपना अच्छा दोस्त बताती रहीं।
वैसे सलमान खान का परिवार क्रिकेट का जबरदस्त शौकीन है और अक्सर क्रिकेटर उनके घर आते रहते हैं।

अमेरिका छोड़कर अहमदाबाद की झोपड़ी में रहने आ गई टैमी - facebook love


अहमदाबाद। प्‍यार में लोग दीवानगी की हद तक चले जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 41 साल की टैमी के साथ। वह अमेरिका में अपना घर और सारे ऐश आराम छोड़कर अपने प्‍यार से‍ मिलने के लिए अहमदाबाद चली आई।
मगर, टैमी की राहें इतनी आसान नहीं थी। उसका प्‍यार 21 वर्षीय युवक हितेश चावड़ा सिर्फ 12 तक पढ़ा है और फिलहाल बेरोजगार है। पूर्वी हिस्से में बनी एक चॉल में टीन की छत से ढकी झोपड़ी में रहने वाले हितेश अनाथ हैं। वहीं, टैमी अमेरिका के मोंटाना में स्वास्थ्य संयोजक का काम करती थीं।
हितेश और टैमी की मुलाकात कुछ ही महीने पहले इंटरनेट पर हुई। समय के साथ दोनों के बीच की दोस्ती बढ़ी। हितेश ने टैमी को साफ बता दिया कि दोनों की दुनिया एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। हितेश ने बताया कि वह गरीब है।
टैमी को लगा कि वह झूठ बोल रहा हूं। उसने हितेश को घर और अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें उन्हें भेजने को कहा। हितेश ने तस्वीरें अपलोड कर दीं। टैमी ने कहा कि हितेश की सच्चाई और ईमानदारी ने उसका दिल जीत लिया। उसने हितेश को अमेरिका बुलाया।
मगर हितेश के पास पासपोर्ट नहीं था, तो वह ही भारत आ गई। सुरेश अपनी पत्नी टैमी को साथ लेकर सुंदरनगर स्थित अपने गांव पानसेरा चले गए हैं। अमेरिका से आईं टैमी इन परिस्थितियों में ऐसे बस गई हैं कि लोग हैरान हैं। टैमी का कहना है कि हितेश के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती हैं।
हितेश मुझसे प्यार करता है और मेरे लिए यही बात सबसे ज्यादा मायने रखती है। यहां लोग कहते हैं कि हितेश अंग्रेजी नहीं बोल सकते, लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगी कि वह बिल्कुल साफ अंग्रेजी बोलते हैं और हम एक-दूसरे को पूरी तरह से समझते हैं।

मां ने प्रत्यूषा के लिए किया सुसाइड, देखता रहा बेटा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टीवी सीरियल 'बालिका वधू' की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत से आहत मधु महानंद नामक एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने जिस वक्त फांसी लगाई, उसका दो साल का बेटा भी वहीं था, जो 8 घंटे तक बंद कमरे में रोता-बिलखता रहा। जब मृतका का पति नकुल महानंद घर पहुंचा और दरवाजा खोला तो मधु को फंदे पर झूलता पाया। घटना के बाद घर में मातम पसरा है। यह मामला राजधानी के गुढिय़ारी थाना क्षेत्र का है।
गुढिय़ारी थाना प्रभारी भूषण एक्का के मुताबिक, मृतका के पति का बयान लिया गया, जिसमें टीवी कलाकार के साथ उसके जुड़ाव की बात सामने आई है। गुढिय़ारी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रत्यूषा की मौत से मानसिक रूप से परेशानी थी महिला
नकुल महानंद और मधु ने वर्ष 2012 में प्रेम विवाह किया था। मधु की आत्महत्या की खबर से लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि मधु लंबे अरसे तक 'बालिका वधु' सीरियल देखा करती थी। उसे प्रत्यूषा बहुत पसंद थीं। उनकी मौत की खबर से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी।
प्रत्यूषा की बात करते-करते दी जान
मधु के पति ने कहा, ''वह अक्सर प्रत्यूषा के फांसी लगाने के बारे में बात किया करती थी। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि प्रत्यूषा अब दुनिया में नहीं हैं। मुझे भी यह कल्पना नहीं थी कि प्रत्यूषा की बात करत-करते वह खुद भी अपनी जान दे देगी।'