Friday, August 7, 2015

ओह तो इसलिए कटप्‍पा ने मार दिया बाहुबली को!

अगर आप भी इस उलझन में हैं कि सुपरहिट मूवी बाहुबली में निष्‍ठावान कटप्‍पा ने आखिर अपने ही राजा बाहुबली को क्‍यों मार दिया तो ये वीडियो देखें और समझ जायें और संभल जायें।
चाहे सरकार कुछ कहे और चाहे पड़ोसी देश चीन में कुछ भी हो रहा हो पर आप जानते हैं कि इस दुनिया में चलता सिर्फ इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और इंटरटेनमेंट ही है। और इन दिनों पूरी दुनिया की सबसे इंटरटेनिंग मूवी है बाहुबली जिसने नए रिकॉर्ड बना कर धूम मचा रखी है। सबने इस फिल्‍म को देखा है और पसंद भी किया है पर थियेटर से लेकर सड़क चौराहों तक एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा। तो नीचे दिए वीडियो को देखें और आपको मिल सकता है आपके सवाल का जवाब। 
देखा आपने कितना आसान जवाब है और क्‍यों हर फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़ा व्‍यक्‍त्‍ति इस सवाल के जवाब से जुड़ा हुआ है। आखिर फिल्‍में भी तो हमारी आम जिंदगी का आइना होती हैं जो हमारी रियल लाइफ में हासेता है वही तो हम फिलमों दिखाते हैं अब सदियों पुरानी कहानी है तो क्‍या बनी तो आज के दौर में है तो आज के सवालों के जवाब देना तो बनता है। सरकार और चीन से कहिए संभल कर फैंसले ले कटप्‍पा अभी जिंदा है।

No comments: