मंगल ग्रह की सतह पर 'केकड़ा' देखने का दावा, विशेषज्ञों ने करार दिया भ्रम
एलियन्स ढूंढने वाली वेसबाइट्स पर इन दिनों मंगल ग्रह की सतह की ऐसी तस्वीर छाई हुई है, जिसमें चट्टानों के बीच एक आकृति दिख रही है। लोगों का कहना है कि तस्वीर में दिख रही यह आकृति केकड़े का फॉसिल हो सकता है। कुछ का तो यहां तक कहना है कि यह 'फेसहगर' है। 1979 में आई अमेरिकन साइंस-फिक्शन मूवी 'एलियन' में इसी तरह का एक परग्रही जीव चेहरे पर चिपककर जान ले लेता था।
लोग मांग कर रहे हैं कि मार्स क्यूरिऑसिटी रोवर द्वारा खींची गई इस तस्वीर की नासा को जांच करनी चाहिए। मगर जानकारों का कहना है कि यह चट्टान का ही एक टुकड़ा है, जो केकड़े की तरह दिख रहा है। उनका कहना है कि यह न तो 'फेसहगर' एलियन है और न ही केकड़े का फॉसिल।
No comments:
Post a Comment