Tuesday, August 11, 2015

दुनिया के 7 महंगे मेटल, इस Metal के 1 ग्राम की कीमत है 393 लाख करोड़ रु.

 एंटीमैटर
सोने की कीमतें लगातार गिर रही हैं। दुनिया भर में सोने को निवेश और खरीदारी के लिए बेहतर माना जाता है। कीमती धातू होने के चलते इन दिनों सबसे अधिक डिमांड भी इसकी ही है। यही वजह है आम आदमी से लेकर देश की सरकारें तक सोना को ही रिजर्व के तौर पर रखती हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी सोना दुनिया की सबसे कीमती धातुओं में शामिल नहीं है। विश्व में कुछ ऐसी कमोडिटीज हैं, जो बहुत महंगी है। ऐसा ही एक मेटल है एंटीमैटर। एंटीमैटर के एक ग्राम की कीमत 6.25 लाख करोड़ डॉलर है, यानी 393.75 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, सोने की 25200 रुपए प्रति दस ग्राम है।
क्या है ‘एंटीमैटर’
वैज्ञानिकों का कहना है कि एंटीमैटर दरअसल एक पदार्थ के ही समान है, लेकिन उसके एटम के भीतर की हर चीज उलटी है। एटम में सामान्य तौर पर पॉजिटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और नेगेटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं, लेकिन एंटीमैटर एटम में नेगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और पॉजिटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं। ये एक तरह का ईधन है, जिसे अंतरिक्षयान और विमानों में किया जाता है।
एंटीमैटर की ताकत
वैज्ञानिकों का मानना है कि सैद्धांतिक तौर पर करीब आधा किलो एंटीमैटर में दुनिया के सबसे बड़े हाइड्रोजन बम से भी ज्यादा विध्वंसक ताकत होती है। लेकिन, इससे उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए काफी बड़ी राशि की जरूरत होती है। नासा के प्रवक्ता के अनुसार, इस वक्त 1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 250 लाख रुपए का खर्च बैठेगा। अनुसंधान आदि कार्यो के लिए एक मिलीग्राम काफी ज्यादा है, लेकिन बड़े उपयोग के लिए इतनी मात्रा की जरूरत पड़ेगी। व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल के लिए एंटीमैटर की कीमत को काफी नीचे लाना पड़ेगा।
कहां से आता है एंटीमैटर
एंटीमैटर एक काल्पनिक तत्व नहीं, बल्कि असली तत्व होता है। इसकी खोज बीसवीं शताब्दी में हुई थी। ये अंतरिक्ष में ही छोटे-छोटे टुकड़ों में मौजूद है। जिस तरह सभी भौतिक वस्तुएं मैटर यानी पदार्थ से बनती हैं और मैटर में प्रोटोन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन होते हैं, उसी तरह एंटीमैटर में एंटीप्रोटोन, पोसिट्रॉन्स और एंटीन्यूट्रॉन होते हैं। एंटीमैटर को बनाने के लिए लैब में वैज्ञानिक इसे दूसरे पदार्थों के साथ मिलाकर थोड़ा रिफाइन करते हैं। ताकि इसका इस्तेमाल ईधन के रूप में हो सके। अंतरिक्षयान और परमाणु हथियारों के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। रॉकेट लॉन्चर में भी है इसकी उपयोगिता है।
क्या है खासियत
1 ग्राम एंटीमैटर को बेचकर विश्व के 100 छोटे देशों को खरीदे जा सकते हैं। 1 ग्राम एंटीमैटर की कीमत 393.75 लाख करोड़ रुपए है। नासा के मुताबिक, एंटीमैटर धरती का सबसे महंगा मटीरियल है। एंटीमैटर जहां बनता है, वहां दुनिया की सबसे बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है। इतना ही नहीं, नासा जैसे संस्थानों में भी इसे रखने के लिए एक पुख्ता सुरक्षा घेरा है। कुछ खास लोगों के अलावा, एंटीमैटर तक कोई भी नहीं पहुंच सकता है। दिलचस्प है कि एंटीमैटर का इस्तेमाल अंतरिक्ष में जाने वाले विमानों के ईधन में किया जाता है।
क्यों महंगा है एंटीमैटर
एंटीमैटर को इसलिए सबसे महंगा माना जाता है, क्योंकि इसे बनाने वाली टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा खर्चीली है। 1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 250 लाख रुपए तक लग जाते हैं। इसका इस्तेमाल अस्पतालों और रेडियोधर्मी अणुओं को पॉजिट्रान एमिशन टोमोग्राफी के रूप में मेडिकल इमेजिंग में भी होता है। इसका इस्तेमाल परमाणु हथियारों में भी किया जाता है।

गूगल के रिस्ट्रक्चरिंग अनाउंसमेंट से इन्वेस्टर्स ने कुछ मिनटों में कमाए 1.28 लाख करोड़

सोमवार को गूगल ने बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग का अनाउंसमेंट किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला है। नैस्डैक पर लिस्टेड गूगल का शेयर 6.20 फीसदी चढ़कर 673 डॉलर प्रति शेयर के प्राइस पर क्लोज हुआ है। आखिरी एक घंटे की ट्रेडिंग के दौरान गूगल की मार्केट कैप में 2000 करोड़ डॉलर यानि 1.28 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। जिसकी सीधा फायदा उसके इन्वेस्टर्स को मिला है। ऐसा इसलिए हुआ है कि अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर्स में तेजी से इजाफा हुआ है। इसकी वजह से उसके शेयरहोल्डर्स को कुछ ही मिनटों में अपने शेयर्स से मोटी कमाई का मौका मिल गया है।
कंपनी के प्रॉफिट में 27 फीसदी की ग्रोथ
बाजार के एक्सपर्ट्स बताते है कि नई रीस्ट्रक्चरिंग से निवेशकों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही कंपनी के अप्रैल-जून क्वॉर्टर के नतीजे भी शानदार रहे थे। कंपनी की आय 11 फीसदी बढ़कर 1770 करोड़ डॉलर (1,13,280 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, कंपनी का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 480 करोड़ डॉलर (30,720 करोड़ रुपए) रहा था। जिसका असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है। एक महीने के दौरान शेयर 20 फीसदी तक चढ़ चुका है।

Happy Birthday Jacqueline Fernandez!