बाबा रामदेव की
कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने फ्यूचर ग्रुप के साथ करार
किया है। अब आपको पतंजलि के प्रोडक्ट बिग बाजार में
भी मिल जाएंगे। इस डील के बाद बाबा
रामदेव की कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा।
फिलहाल उनकी कंपनी का कारोबार 2 हजार
करोड़ रुपए का है। बाबा पहले ऐसे योगी हैं, जिन्होंने
बिजनेस में कदम रखने के बाद इतना बड़ा कारोबार खड़ा किया है।
मनी भास्कर आपको बता रहा है कि किस तरह बाबा ने
पहले 450, फिर 1200 और अब 2 हजार करोड़ का कारोबार खड़ा
किया।
20 हजार लोगों को रोजगार, 2,000 करोड़ टर्नओवर
एक अनुमान के मुताबिक, बाबा रामदेव के सभी संस्थानों
में आसपास के तकरीबन 20 हजार लोग
स्थायी और अस्थायी रूप से काम कर रहे
हैं। उनके बिजनेस ने रफ्तार पकड़नी शुरू
की और दुनिया भर की बड़ी
कंपनियों के साथ रेस लगाने के लिए इसे प्रोफेशनल स्ट्रक्चर
की जरूरत हुई। बाबा ने ऐसा करके भी दिखा
दिया।
मार्केट एनालिस्ट्स ने इस साल बाबा के कारोबारी
साम्राज्य तकरीबन 2,000 करोड़ रुपए के बराबर आंका
है। गौर करने वाली बात यह है कि 2013-14 में
इसका टर्नओवर 1,200 करोड़ रुपए आंका गया था, जो इससे एक
साल पहले तक मात्र 450 करोड़ रुपए था। यह अभी
तक बढ़कर 2,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जिसे बाबा
रामदेव ने अगले 2 साल में 5,000 करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट
रखा है।
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Friday, October 9, 2015
बिजनेसमैन बाबाः ऐसे रामदेव ने पतंजलि को बनाया 2 हजार करोड़ का ब्रांड
बिजनेसमैन बाबाः ऐसे रामदेव ने पतंजलि को बनाया 2 हजार करोड़ का ब्रांड
बाबा रामदेव की
कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने फ्यूचर ग्रुप के साथ करार
किया है। अब आपको पतंजलि के प्रोडक्ट बिग बाजार में
भी मिल जाएंगे। इस डील के बाद बाबा
रामदेव की कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा।
फिलहाल उनकी कंपनी का कारोबार 2 हजार
करोड़ रुपए का है। बाबा पहले ऐसे योगी हैं, जिन्होंने
बिजनेस में कदम रखने के बाद इतना बड़ा कारोबार खड़ा किया है।
मनी भास्कर आपको बता रहा है कि किस तरह बाबा ने
पहले 450, फिर 1200 और अब 2 हजार करोड़ का कारोबार खड़ा
किया।
20 हजार लोगों को रोजगार, 2,000 करोड़ टर्नओवर
एक अनुमान के मुताबिक, बाबा रामदेव के सभी संस्थानों
में आसपास के तकरीबन 20 हजार लोग
स्थायी और अस्थायी रूप से काम कर रहे
हैं। उनके बिजनेस ने रफ्तार पकड़नी शुरू
की और दुनिया भर की बड़ी
कंपनियों के साथ रेस लगाने के लिए इसे प्रोफेशनल स्ट्रक्चर
की जरूरत हुई। बाबा ने ऐसा करके भी दिखा
दिया।
मार्केट एनालिस्ट्स ने इस साल बाबा के कारोबारी
साम्राज्य तकरीबन 2,000 करोड़ रुपए के बराबर आंका
है। गौर करने वाली बात यह है कि 2013-14 में
इसका टर्नओवर 1,200 करोड़ रुपए आंका गया था, जो इससे एक
साल पहले तक मात्र 450 करोड़ रुपए था। यह अभी
तक बढ़कर 2,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जिसे बाबा
रामदेव ने अगले 2 साल में 5,000 करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट
रखा है।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे शुरू किया बाबा रामदेव ने
अपना सफर...
जब एक टीम के 9 खिलाड़ी हुए आउट लेकिन गेंदबाजों ने लिए 12 विकेट
इंग्लैंड और पाकिस्तान-ए टीम के
बीच हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में एक
दिलचस्प और अनोखा नजारा देखने को मिला है। इस मैच में
पाकिस्तान-ए की पारी में कुल 9 विकेट गिरे
लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 12 विकेट हासिल किए। कैसे बने ये
अनोखे आंकड़े, आइए जानते हैं।
दरअसल, इस दो दिवसीय मैच में इंग्लैंड और
पाकिस्तान-ए की टीमों ने तय किया कि दोनों
टीमें एक-एक दिन पूरा खेलेंगी।
यानी एक पूरा दिन पाकिस्तान-ए बल्लेबाजी
करेगी और दूसरा दिन इंग्लैंड की
टीम। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पाकिस्तान-ए
को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया लेकिन एक
स्थिति ऐसी आई जब पाकिस्तान-ए के विकेट गिरने लगे
और वो पूरा दिन खेलने की स्थिति में नजर
नहीं आ रहे थे इसलिए पाकिस्तान के तीन
बल्लेबाजों (खर्रम मंजूर, अली असद और उस्मान
सलाहुद्दीन) ने दो-दो बार बल्लेबाजी करने
का फैसला लिया और इंरेग्लैंड भी इसको लेकर
राजी हो गया।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नतीजतन पाकिस्तान-ए के 9 विकेट तो गिरे
ही, साथ ही ये तीन बल्लेबाज
दो-दो बार आउट हुए, यानी कुल 12 विकेट गिरे।
स्टीवन फिन ने 4 विकेट, आदिल रशीद ने
3 विकेट, प्लंकेट और पटेल ने 2-2 विकेट, जबकि मोइन
अली ने 1 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान-ए ने नौ विकेट
के नुकसान पर 192 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस
तरह से 12 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड इन दिनों यूएई में हैं जहां पाकिस्तान के खिलाफ वे
तीन टेस्ट मैचों की
सीरीज, चार वनडे मैचों की
सीरीज और तीन
टी20 मैचों की
सीरीज खेली
जाएगी। दोनों टीमों के बीच
पहले टेस्ट की शुरुआत 13 अक्टूबर से
होगी। ये मैच अबु धाबी में
खेली जाएगा।