Friday, August 7, 2015

भक्तों के सवालों का जवाब नहीं देती है राधे मां, 'छोटी मां' है उसकी आवाज

दहेज़ प्रताड़ना से लेकर अश्लीलता फ़ैलाने के
आरोप लगने के बाद मुंबई पुलिस राधे मां पर लुकआउट नोटिस
जारी करने पर विचार कर रही है।
इसी बीच यह भी सामने
आया है कि राधे मां का ट्रस्ट राधे मां के अलावा उनके प्रमुख
सेवादार छोटी मां और टल्ली बाबा चलाते हैं।
टल्ली बाबा जहां राधे मां से अपॉइंटमेंट फिक्स कराने का
काम करते हैं, वहीं छोटी मां राधे मां के
पूछे गए सवालों का जवाब देती है। बताया जाता है कि
राधे मां भक्तों से बात नहीं करती हैं।
छोटी मां में हैं राधे मां की शक्तियां
राधे मां के साथ छोटी मां हरदम साथ
रहती है। भक्तों को ऐसा बताया जाता है कि राधे मां
की दैवीय शक्तियां छोटी मां में
हैं। इसलिए लोगों की समस्या सुनकर राधे मां
की जगह छोटी मां ही जवाब
देती है। राधे मां की वेबसाइट में ऐसा बताया
गया है कि बचपन से ही राधे मां और
छोटी मां साथ रहती थी। राधे
मां ही उनकी देखभाल किया
करती थी।

No comments: