Friday, August 7, 2015

सलमान ख़ान और गौतम गंभीर जल्दी बन जाएंगे रिश्तेदार

सुपरस्टार सलमान ख़ान और क्रिकेटर गौतम गंभीर जल्दी ही आपस में रिश्तेदार बन जाएंगे। कैसे, वही आपको बताते हैं।
दरअसल, सलमान ख़ान की बहन अर्पिता की शादी हिमाचल प्रदेश के बड़े राजनीतिक घराने के बेटे आयुष शर्मा से बीते साल नवंबर में हुई है। अब आयुष के बड़े भाई आश्रय की शादी गौतम गंभीर की चचेरी बहन राधिका से होने जा रही है। यानी सलमान की बहन अर्पिता अब गौतम गंभीर की बहन राधिका की देवरानी बन जाएंगी।
आश्रय और राधिका की सगाई हाल ही में दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुई। इस समारोह में सलमान तो नहीं आए लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई। आश्रय और राधिका की शादी दिसंबर में होगी।
राधिका पेशे से वकील होने के साथ-साथ फैशन ब्लॉगर और स्टाइलिस्ट हैं। वहीं आश्रय खुद भी बिज़नेसमैन हैं और मंडी ज़िला कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं। आयुष और आश्रय के दादा सुखराम केंद्र में मंत्री रह चुके हैं।
राधिका गंभीर

अपनी बहन की शादी के आठ महीने बाद हुए रिसेप्शन में भाग लेने सलमान खान हिमाचल के मंडी शहर पहुंचे थे तो उनको देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
वहीं गौतम गंभीर का बॉलिवुड से एक और कनेक्शन भी है। गौतम आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान हैं जिसका स्वामित्तव शाहरुख़ ख़ान के पास है। ऐसे में ये कयास अभी से लगाए जाने लगे हैं कि क्या आश्रय और राधिका की शादी में सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान दोनों मौजूद रहेंगे?

No comments: