भारत के बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर
भारती एयरटेल ने कहा, कि कंपनी ने भारत
के 296 शहरों में अपना 4G सर्विस लांच किया है।
कंपनी ने वर्ष 2012 के अप्रैल माह में कोलकाता में
4G सर्विस शुरू कर दिया था साथ ही 51 शहरों में
यह बीटा ऑफर भी दे रहा था और
अंतत: अब यह 296 शहरों शुरू हो गया है।
- कंपनी के अनुसार, 296 शहरों में कस्टमर्स लोग
हाइ-स्पीड वायरलेस ब्राडबैंड का आनंद ले सकेंगे
और वीडियो स्ट्रीमिंग, सुपरफास्ट
अपलोडिंग व डाउनलोडिंग भी कर सकेंगे।
- कंपनी 3G डाटा की कीमत
पर ही 4G का ऑफर दे रही है और
इसके लिए उपलब्ध डाटा पैक की शुरुआती
कीमत 25 रुपये है। साथ ही प्रत्येक
4G सिम स्वैप के साथ एयरटेल 6 माह के लिए अनलिमिटेड
म्यूजिक स्ट्रीमिंग और विंक म्युजिक पर डाउनलोड्स व
5 फ्री मूवीज के डाउनलोड के लिए प्रति
माह ऑफर कर रहा है।
- एयरटेल 4G के लिए ग्राहकों को 4G सिम लेना होगा।
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Friday, August 7, 2015
25 रुपये के पैक से शुरू है भारती एयरटेल का 4G सर्विस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment