क्लाउडबुक सीरीज पेश
करने के बाद एसर कंपनी ने अपने दो नए लैपटॉप को
भारतीय मार्केट में उतारा है। कंपनी ने
एस्पायर E5-573, एस्पायर V Nitro और एस्पायर R13 को
लॉन्च किया है। इन दोनों डिवाइस में विंडोज का लेटेस्ट ऑपेरटिंग
सिस्टम विंडोज 10 दिया गया है।
एस्पायर E5-573 के फीचर्स-
एस्पायर E5-573 नोटबुक 14 इंच और 15.6 इंच डिस्प्ले साइज
के साथ आता है। इसमें 5th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया
है। यह DDR3 VRAM के साथ आता है। इसके अलावा यह
16 GB तक रैम और 1 TB तक हार्ड डिस्क स्टोरेज सपोर्ट
करता है।
यह लैपटॉप स्काइप सर्टिफाइड है और कंपनी का ट्रू
हॉर्मोनी ऑडियो टेक सिस्टम सपोर्ट करता है। इसके
अलावा इसमें ब्लू लाइट शेल्ड फीचर दिया गया है, यह
डिवाइस की स्क्रिन से निकलने वाले ब्लू लाइट को कम
करता है और आंखों को इससे होने वाले नुकसान से बचाता है।
इस लैपटॉप की कीमत 26,499 रुपए
रखी गई है। इसकी उपलब्धता के बारे में
कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Friday, August 7, 2015
विंडोज 10 के साथ भारत में लॉन्च हुए दो नए पावरफुल लैपटॉप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment