दुनिया की सबसे बड़ी टेक
कंपनी एप्पल ने अपने सीईओ टिम कुक
की सलामती पर एक साल में
करीब आठ लाख डॉलर (करीब 5 करोड़
रुपए) खर्च कर दिए। यानी कुक की
सेफ्टी पर हर महीने करीब
41 लाख रुपए का खर्च हुआ। हालांकि, यह अमेजन के
सीईओ जेफ बेजोस और ऑरेकल के
सीईओ लैरी इलिसन की
सिक्युरिटी पर होने वाले सालाना खर्च से कम है।
लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश
अंबानी की जेड सिक्युरिटी पर
होने वाले सालाना 2 करोड़ रुपए के खर्च से ज्यादा है।
टिम कुक की सिक्युरिटी पर कैसे हुआ
खर्च?
पर्सनल सिक्युरिटी एक्सपेंस 699,133 डॉलर
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम 2,520 डॉलर
वैकेशन कैश आउट सिक्युरिटी 56,923 डॉलर
401K प्लान (आफ्टर रिटायरमेंट सिक्युरिटी) 15,600 डॉलर
टोटल (4.8 करोड़ रुपए) 7,74,176 डॉलर
* 'यूएस सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन'
की रिपोर्ट
टिम कुक की सिक्युरिटी पर इतने ज्यादा
खर्च की क्या ये है वजह?
+ एप्पल की 48 लाख करोड़ रुपए की
मार्केट वैल्यू है। यह गूगल के 464 अरब डॉलर और
माइक्रोसॉफ्ट के 380 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू से
ज्यादा है।
+ यह जनरल इलेक्ट्रिक और फेसबुक की कुल
मार्केट वैल्यू के बराबर है।
+ यह अर्जेंटीना, बेल्जियम, इराक, मलेशिया जैसे 50
देशों के जीडीपी के बराबर है।
+ यह मार्केट वैल्यू बीएसई में लिस्टेड टॉप-20
कंपनियों के कुल 750 अरब डॉलर के मार्केट कैप से ज्यादा है।
+ एप्पल के पास 13 लाख करोड़ रुपए का कैश है। यह
टीसीएस, रिलायंस,
आईटीसी,
ओएनजीसी के मार्केट कैप के बराबर है।
+ एप्पल के ऐप स्टोर ने 2014 में 25 अरब डॉलर
की कमाई की। वहीं,
हॉलीवुड फिल्मों की अमेरिका में कमाई 10
अरब डॉलर थी।
+ अप्रैल-जून के क्वार्टरली रिजल्ट के मुताबिक
एप्पल हर दिन 5.10 लाख आईफोन बेचती है।
बाकी टॉप कॉरपोरेट्स की सेफ्टी
पर कितना होता है खर्च?
कॉरपोरेट्स सेफ्टी पर सालाना खर्च
मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस
इंडस्ट्रीज़ 2 करोड़ रुपए
जेफ बेजोस, सीईओ, अमेजन 7.5 करोड़ रुपए
लैरी इलिसन, सीईओ, ऑरेकल 10.7 करोड़ रुपए
माइक डेल, फाउंडर, डेल कम्प्यूटर्स 7.5 करोड़ रुपए
होवार्ड शुल्टज, सीईओ, स्टार बक्स 3.7 करोड़ रुपए
* आंकड़े फोर्ब्स, इक्विलर और द रिचेस्ट के मुताबिक
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Friday, August 7, 2015
टिम कुक की सिक्युरिटी पर सालाना 5 करोड़ खर्च करती है एप्पल, अंबानी से भी ज्यादा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment