Friday, August 7, 2015

सलमान खान बदतमीज नहीं हैं, ऐसा क्यों बोले 'बजरंगी भाई जान' फेम कबीर


बजरंगी भाई जान' फिल्म के निर्देशक
कबीर खान शुक्रवार को भोपाल आए हुए हैं।
कबीर खान शाम को dainikbhaskar.com के
ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़े
विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। 'बजरंगी
भाई जान' के बाद 28 अगस्त को कबीर खान के
निर्देशन में बनी फिल्म 'फैंटम' भी
रिलीज हो रही है।
हर्षाली की जगह मेरी
बेटी भी हो सकती
थी फिल्म में
कबीर खान ने कहा- 'बजरंगी भाई जान में
मुन्नी के रोल के लिए मैंने करीब एक
हजार बच्चों का ऑडिशन किया। हर्षाली और
मेरी बेटी शायरा बिल्कुल जुड़वा बहनें
दिखती हैं। सलमान ने तो हर्षाली के
आने से पहले शायरा से ही यह रोल करवाने का
सुझाव दिया था, लेेकिन मेरी बेटी ने
ही इसके लिए मना कर दिया। फिल्म के सेट पर
काफी शोर होता है, जब मैं फिल्म के लिए बच्चों
की वर्कशॉप ले रहा था, तो मेरी
बेटी ने आकर मुझे कहा कि मुझे आपकी
फिल्म नहीं करनी। वहां बहुत शोर होता
है। वर्कशॉप के दौरान हर्षाली मेरे पास आई और
उसने कहा कि कबीर अंकल यह फिल्म मैं
ही करूंगी। हर्षाली के लिए
हमने फिल्म के सेट पर ट्यूशन की व्यवस्था
भी की थी, ताकि
उसकी पढ़ाई खराब न हो।'
बजरंगी भाई जान लेकर आए विजयेंद्र प्रसाद से मिलने
से मना कर दिया था
कबीर ने खुलासा किया कि उन्होंने बजरंगी
भाईजान फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद से मिलने से मना कर दिया
था। उन्होंने बताया- 'एक था टाइगर के बाद मुझे दक्षिण भारत के
काफी प्राेड्यूसर्स इसकी
रीमेक बनाने का ऑफर दे रहे थे, लेकिन मैं
रीमेक नहीं बनाना चाहता था।
काफी फोन आए तो मैंने फोन उठाना ही बंद
कर दिया। इस दौरान दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े
लेखक विजयेंद्र प्रसाद भी मुझे बजरंगी
भाई जान के लिए फोन कर रहे थे। मैंने उनका फोन
नहीं उठाया। फिर कहीं से मुझे पता चला
कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं, तो पहले तो मैंने मना कर दिया था।
फिर तुरंत गूगल सर्च किया, तो पता चला वे बहुत बड़े राइटर हैं।
हमारी मुलाकात तय हुई। वे बजरंगी भाई
जान की दो पेज की बेहद सुंदर
कहानी लाए थे। ये आईडिया हमें भा गया और फिर
हमने इस पर काम शुरू किया।'
सलमान की जैसी छवि है, उससे कई गुना
बेहतर आदमी
सलमान खान से अपनी दोस्ती के बारे में
कबीर खान ने बताया कि, सलमान बेहद सरल और
संवेदनशील व्यक्ति हैं। जब हम
बजरंगी भाई जान की शूटिंग कर रहे थे,
उसी समय हिट एंड रन केस की
आखिरी सुनवाई होनी थी।
सलमान काफी इमोशनल हैं और उस वक्त थोड़े तनाव
में भी थे, लेकिन शूटिंग के दौरान किसी
भी स्टॉफ को इसकी भनक
नहीं लगने दी। सलमान जब दोस्त बन
जाते हैं, तो उनसे ज्यादा देखभाल करने वाला शख्स आपको
नहीं मिलता। सलमान की
बॉलीवुड के बाहर जैसी छवि है, वे उससे
कई गुना ज्यादा बेहतर आदमी हैं। उन्हें सुपर स्टार
होने का घमंड नहीं है और न ही वे
बदतमीज हैं। कबीर ने सलमान पर
अक्सर उठने वालीं उंगलियों पर कहा, 'सलमान
बदतमीज नहीं हैं। सलमान का बच्चों के
साथ कनेक्शन बहुत अच्छा है। वे सेक्युलरिज्म के लिविंग
एग्जाम्पल (living example) हैं। सलमान का बच्चों के साथ
मैजिकल कनेक्शन है, उनकी हर्षाली
के साथ बहुत अच्छी कैमेस्ट्री बन गई
थी, इसलिए मुझे ज्यादा मेहनत नहीं
करना पड़ा।'
भारत-पाकिस्तान की राजनीतिक
दुश्मनी खत्म होना नामुमकिन
कबीर खान की तकरीबन हर
फिल्म में भारत-पाकिस्तान का जिक्र होता है। कबीर
खान ने इसका कारण बताया- 'डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाने
के दौरान मैंने इस क्षेत्र में काफी काम किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच दो तरह के संबंध हैं।
पहला, दोनों देशों की जनता के बीच का
संबंध।यदि भारत-पाकिस्तान के लोग बिछड़े भाईयों की
तरह मिलते हैं। मैं जब न्यूयाॉर्क गया था, तो एक
पाकिस्तानी ने मुझसे किराया नहीं लिया,
क्योंकि मैं हिंदुस्तानी हूं। आज की
पीढ़ी इन रिश्तों पर बनी
कहानी को पसंद करती है। दूसरा है,
राजनीतिक दुश्मनी। अब मुझे लगता है कि
यह दुश्मनी कभी खत्म ही
नहीं होगी। जिस तरीके से
आतंकवादी हमले बढ़ रहे हैं, उससे दोनों देशों के
बीच खटास बढ़ती जा रही
है।'
6 स्टेशन पर सर्च किया वायरल वीडियो का लोकेशन
कबीर ने बताया, 'पांच साल पहले मैंने चांद नवाब का
वायरल वीडियो देखकर सोचा था कभी
किसी फिल्म में कॉन्सेप्ट यूज करूंगा। इस फिल्म में इस
वीडियो की पॉपुलैरिटी
की वजह से चांद नवाब का कैरेक्टर स्टेब्लिश करने
में आसानी हुई। पूरी फिल्म इंडिया में शूट
हुई थी और रेलवे स्टेशन के उस सीन
को परफैक्ट करने के लिए हमने 6 स्टेशन देखा और जैसलमेर
स्टेशन पर यह शूटिंग हुई।'
अच्छा गाना फिल्म हिट नहीं करा सकता, लेकिन एक
खराब गाने से फिल्म पिट जाती है
अपनी फिल्म के ज्यादातर गाने बैकड्रॉप में होने का
कारण बताते हुए कबीर ने कहा, 'मैं
डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर रहा हूं। एक था टाइगर में
मुझे गाने फिट करने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि एक खराब गाना अच्छी फिल्म का
सत्यानाश कर सकता है, लेकिन एक कुछ अच्छे गाने
भी खराब फिल्म को हिट नहीं करा
सकते। कहानी में दम होना बहुत जरूरी
है।'
कबीर ने कहा-'मुझे फिल्मी बिजनेस के
नंबर समझ नहीं आते। कैटरीना कैफ ने
मुझे समझाया।' उन्होंने बताया कि चांद वाले सीन के
लिए वे 6 स्टेशन घूमे। अपनी अपकमिंग फिल्म
'फैंटम' के बारे में कबीर ने कहा -'अगर यह फिल्म
80 करोड़ रुपए का भी बिजनेस कर ले, तो मेरे लिए
हिट होगी।'

No comments: