जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : 'चोरी
अप्लीकेशन' के जरिए वाहन चोरी
की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की
सुविधा के बाद अब दिल्ली पुलिस ने इसकी
जांच भी ऑनलाइन करने व देखने की
सुविधा शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत
दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन
बस्सी ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस
मुख्यालय में की है। इस मौके पर बस्सी
ने दावा किया है कि दुनिया में पहली बार
दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जांच शुरू की
है।
उन्होंने कहा कि विदेशों में भी वाहन चोरी
होने पर इंटरनेट द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की सुविधा
है, लेकिन इसकी जांच भी ऑनलाइन हो,
ऐसी सुविधा विश्व में पहली बार
दिल्ली पुलिस ने शुरू की है। फिलहाल
यह सुविधा कंप्यूटर व टैबलेट पर उपलब्ध है, लेकिन बहुत
जल्द मोबाइल पर एप के माध्यम से भी यह सुविधा
शुरू कर दी जाएगी।
समय-समय पर दी जाएगी
जानकरी
बस्सी ने बताया कि चोरी
अप्लीकेशन में जहां लोगों को कहीं
भी, कभी भी एफआईआर
दर्ज करवाने की सुविधा दी गई है,
वहीं जांच कार्य ऑनलाइन होने से केस निबटारे में
तेजी जाएगी। वाहन चोरी का
मुकदमा दर्ज होते ही एक एसएमएस
पीड़ित के पास जाएगा। इसमें केस दर्ज होने
की जानकारी सहित जांच
अधिकारी का नंबर भी दर्ज होगा।
वहीं, केस खुद संबंधित थाने को स्थानांतरित हो जाएगा
और इसकी जानकारी ट्रांसपोर्ट कार्यालय
सहित एनसीआरबी,
एससीआरबी सहित अन्य विभागों को
भी मिल जाएगी। मामले का निबटारा
नहीं होने पर एक हफ्ते में इसकी
सूचना स्वत: संबंधित एसएचओ, 15 दिन में अन्य उच्च अधिकारियों
को भेज जी जाएगी। वहीं, ई
कोर्ट 21 दिन में अपनी रिपोर्ट पीड़ित को
सौंप देगा, जिससे पीड़ित को चोरी हुए
वाहन का मुआवजा जल्द मिल सकेगा।
कारगर साबित हो रहा है चोरी
अप्लीकेशन
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि
दिल्ली में दर्ज होने वाले कुल मामले में 20 प्रतिशत
मामले वाहन चोरी के होते हैं। पहले लोगों को वाहन
चोरी होने पर खुद थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाना
होता था। लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए
दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन सेवा शुरू की
थी। वाहन चोरी अप्लीकेशन
का पहला चरण गत अप्रैल में शुरू किया गया था। इसके तहत
अब तक वाहन चोरी की 90280
एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इसमें
6983 मुकदमों की अनट्रेस रिपोर्ट और 4337
मामली की अंतिम रिपोर्ट ई-कोर्ट में पेश
की जा चुकी है।
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Friday, August 7, 2015
दुनिया में पहली बार दिल्ली पुलिस ने शुरू की ऑनलाइन जांच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment