Wednesday, April 27, 2016

Sooraj Pancholi and Athiya Shetty’s dinner date


It’s hard to believe when two young actors claim to be ‘good friends’. But Hero co-stars Athiya Shetty and Sooraj Pancholi make us believe in the age-old clichéd line. The two are inseparable and have maintained their special friendship after debuting together last year. Like true blue buddies, Athiya and Sooraj are said to share everything with each other. The two were spotted enjoying dinner at a suburban restaurant last night. The actors didn’t shy away from the cameras but rather posed for us. Refreshing!

cute pictures of Katrina Kaif and Sidharth Malhotra from the Baar Baar Dekho wrap-up bash


Our paparazzi was surprised when reticent actors, Katrina Kaif and Sidharth Malhotra went candid for the cameras. The two posed with the props at the restaurant and gave us a glimpse of their crackling chemistry. We love this new pairing and their surprising candour!

Priyanka Chopra is going to play villain in the upcoming Baywatch movie

Just when you thought Priyanka Chopra couldn’t possibly fit more into her jet-setter schedule, she announces her upcoming role in the movie adaptation of TV series Baywatch. Spoiler alert: Chopra will be playing a villain named Victoria in the film, and will star alongside Dwayne Johnson and Zac Efron.
She may claim she never hits the gym, but it’s obvious the former Miss World is going to own the screen when she dons the iconic red swimsuit. Remember those cut-out swimsuits she wore inDostana and her music video for Exotic?
While we wait for Chopra’s slow-mo run down the beach, here are ten swimsuits she’d get the Vogueseal of approval in.

विदेशी नहीं भारतीय है 'द जंगल बुक' का एक्टर मोगली

अमेरिका में बनी फिल्म 'द जंगल बुक' दुनियाभर में धूम मचा रही है। फिल्म के एक्टर नील सेठी की एक्टिंग के चर्चे भी हर तरफ है। यह और बात है कि नील को भारतीय मूल के विदेशी एक्टर का तमगा दे दिया गया है। असल में ऐसा है नहीं। नील सेठी मूलत: हरियाणा के डबवाली शहर (सिरसा जिला) के रहने वाले हैं। नील का परिवार फिलहाल अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहता है। नील के दादा डॉ. रामजीदास सेठी का जन्म सिरसा के डबवाली में हुआ था।

जानकारी के मुताबिक करीब 45 साल पहले अमेरिका जाकर बसे डॉ. रामजीदास अब भी हर साल डबवाली आते हैं। उनका पुश्तैनी मकान यहीं के अरोड़वंश गुरुद्वारा के पीछे मौजूद है। नील भी बचपन में परिवार के साथ डबवाली आ चुका है। नील के पापा डॉ. सैम और मां डॉ. रत्ना सेठी अमेरिका में डेंटल सर्जन हैं।
यह बात तो सभी जानते हैं कि मोगली के रोल के लिए नील सेठी को दो हजार से ज्यादा बच्चों के साथ ऑडिशन देना पड़ा था। 'द जंगल बुक' एक एनिमेटेड मूवी है जिसमें नील एकमात्र मानव किरदार है। फिल्मों के जानवरों को बॉलीवुड के सितारों ने भी अपनी आवाज दी है। वहीं फिल्म के इंग्लिश वर्जन में बेन किंग्सले जैसे एक्टर्स ने अपनी आवाज दी है।
आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2003 में अमेरिका में जन्मे नील फिलहाल छठी क्लास के स्टूडेंट है। जंगल बुक के डायरेक्टर जॉन फेवरू ने नील को स्कूल में एक प्ले में एक्टिंग करते हुए देखा तो वह उसके टैलेंट से बेहद इंप्रेस हुए। उन्होंने मोगली का रोल प्ले करने के लिए उसे ऑडिशन देने के लिए इनवाइट किया। नील के परफॉर्मेंस से इम्प्रेस जॉन ने उसे अपनी फिल्म के लीड रोल में लेने और इसके लिए 30 करोड़ रुपए मेहनताने की पेशकश उनके पैरेंट्स के सामने रखी। इस पेशकश को उनके परिवार ने मान लिया। आज मोगली के किरदार ने उन्हें दुनियाभर में सबका चहेता स्टार बना दिया है।

Aishwarya Rai Supports Salman Khan for Rio Olympics 2016