बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह को पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में शामिल नहीं किया गया क्योंकि वो अपने दोस्त हरभजन सिंह के रिसेप्शन में शामिल होना चाहते हैं।
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक- युवराज ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) को पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया था कि हरभजन सिंह की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए वो रणजी मैच में अनुपलब्ध रहेंगे।
युवराज सिंह की गैरमौजूदगी में गुरकीरत सिंह मान टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले भी युवराज ने मजाकिया ट्वीट करके हरभजन और गीता को शादी की शुभकामनाएं दी थी।
इससे पहले गुरुवार को क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा को जिंदगी भर के लिए अपना हमसफर बना लिया। गुरुद्वारे में सचिन तेंडुलकर और नीता अंबानी समेत कई हस्तियां मौजूद हैं। शादी जालंधर-फगवाड़ा रोड पर क्लब कबाना से दो किलोमीटर पहले स्थित गुरु नानक मिशन नेत्रहीन एवं वृद्ध आश्रम के गुरुद्वारा साहिब में हुई।
भज्जी की शादी का रिसेप्शन दिल्ली में होगा।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-yuvraj-singh-skips-ranji-match-to-attend-harbhajan-reception-542468?src=jfb#sthash.DlfH6u5L.dpuf