Saturday, October 31, 2015

रणजी मैच छोड़कर 'भज्‍जी' के रिसेप्‍शन में शरीक होंगे युवराज - See more at: http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-yuvraj-singh-skips-ranji-match-to-attend-harbhajan-reception-542468?src=jfb#sthash.DlfH6u5L.dpuf

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज युवराज सिंह को पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में शामिल नहीं किया गया क्‍योंकि वो अपने दोस्‍त हरभजन सिंह के रिसेप्‍शन में शामिल होना चाहते हैं।

ट्रिब्‍यून न्‍यूज सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक- युवराज ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) को पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया था कि हरभजन सिंह की शादी के रिसेप्‍शन में शामिल होने के लिए वो रणजी मैच में अनुपलब्‍ध रहेंगे।
युवराज सिंह की गैरमौजूदगी में गुरकीरत सिंह मान टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले भी युवराज ने मजाकिया ट्वीट करके हरभजन और गीता को शादी की शुभकामनाएं दी थी।
इससे पहले गुरुवार को क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा को जिंदगी भर के लिए अपना हमसफर बना लिया। गुरुद्वारे में सचिन तेंडुलकर और नीता अंबानी समेत कई हस्तियां मौजूद हैं। शादी जालंधर-फगवाड़ा रोड पर क्लब कबाना से दो किलोमीटर पहले स्थित गुरु नानक मिशन नेत्रहीन एवं वृद्ध आश्रम के गुरुद्वारा साहिब में हुई।
भज्‍जी की शादी का रिसेप्‍शन दिल्‍ली में होगा।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-yuvraj-singh-skips-ranji-match-to-attend-harbhajan-reception-542468?src=jfb#sthash.DlfH6u5L.dpuf

Vedalam - Veera Vinayaka Song Teaser | Ajith Kumar | Anirudh


To 'Candy Crush' question, Zuckerberg has no answers yet