Monday, August 3, 2015

पाकिस्तानी बैट्समैन की सुपरहिट बैटिंग, टी-20 में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने
श्रीलंका दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। टेस्ट,
वनडे और टी20 तीनों ही
सीरीज पर उन्होंने कब्जा किया।
श्रीलंका को उसी के घर में हराने के साथ
ही पाकिस्तान का ये सफल दौरा रहा।
वहीं, आखिरी टी20 मुकाबले
में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ
ही इस मैच में पाकिस्तान ने कुछ रोचक रिकॉर्ड
भी अपने नाम किए। पाकिस्तानी बैट्समैन
अनवर अली ने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड
बनाया।
अनवरी अली की रिकॉर्ड
पारीः
पाकिस्तान के ऑलराउंडर अनवर अली 9वें नंबर पर
बैटिंग करने आए थे। तब तीन विकेट रहते पाकिस्तान
को 35 बॉल्स में 66 रन बनाने थे। अनवर ने जबरदस्त बैटिंग
करते हुए मात्र 22 बॉल्स में तीन चौकों और 4
छक्कों की मदद से 46 रन बना डाले। इसके साथ
ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने
नाम कर लिया। अनवर टी20 में 9वें नंबर पर बैटिंग
करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए
हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही सोहेल
तनवीर के नाम था। तनवीर ने 9वें नंबर पर
बैटिंग करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 41 रन बनाए थे।
तीनों सीरीज में चैम्पियन बना
पाकिस्तान:
पाकिस्तान ने यहां तीनों फॉर्मेट में
सीरीज पर कब्जा किया। पहले टेस्ट
सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इसके
बाद वनडे सीरीज भी रोमांचक
रही। पहला वनडे पाकिस्तान ने जीता,
फिर एक श्रीलंका ने। इसके बाद लगातार दो वनडे
जीत पाकिस्तान ने सीरीज
अपने नाम की। फिर दो टी20 मैचों
की सीरीज भी
पाकिस्तान ने 2-0 से जीती।

ये 7 स्टार्टअप्स मालिक पहली बार में हुए फेल, आज हैं करोड़पति बिजनेसमैन

नई दिल्ली. भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम हमेशा एक बात कहते थे, 'शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का'। भारत में इसके कुछ बेहतरीन उदाहरण हैं, जिन्होंने खुद को साबित किया है। पिछले कई सालों से तेजी से स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं, लेकिन जितने शुरू हुए उससे कई गुना फेल हुए। फेल होने वालों में से कुछ लोग ऐसे थे, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। दूसरे स्टार्टअप शुरू किए और अंततः आज वह बड़ी कंपनियों के मालिक बने बैठे हैं। मनी भास्कर आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बता रहा है, जो बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद भी आगे बढ़े।
राघव वर्मा
उम्रः 28 साल
फेल स्टार्टअपः प्रेप स्क्वेयर (Prep Square)
यह एक वीडियो बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट प्रिपरेशन सिस्टम था।
सफल स्टार्टअपः चायोस (नवंबर 2012 में शुरू हुआ)
फंडिंगः टाइगर ग्लोबल ने 30 करोड़ इन्वेस्ट किया। दो करोड़ पोवाई लेक वेंचर ने इन्वेस्ट किया।

49 लाख से शुरू की कंपनी, 3691 करोड़ में बेची और वर्करों के बीच बांट दिए 167 करोड़

इस्तांबुल (तुर्की). तुर्की की सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड सर्विस देने वाली कंपनी येमेकसेपेटी के सीईओ नेवजत आयदीन ने कंपनी के 114 वर्करों में से हर एक को कम से कम 1.47 करोड़ रुपए का बोनस दिया है। आयदीन ने बोनस पर 167.331 करोड़ रुपए खर्च किए। येमेकसेपेटी को जर्मनी की डिलिवरी हीरो नाम की कंपनी ने खरीदा है। यह सौदा करीब 3691 करोड़ रुपए में हुआ।
'कामयाबी सबने मिलकर हासिल की है'
एक अखबार से बात करते हुए आयदीन ने कहा, "हमने कर्मचारियों के बीच बोनस इसलिए बांटा, क्योंकि अगर यह कामयाबी है तो इसे सबने मिलकर हासिल किया है।" आयदीन ने बताया कि उनकी कंपनी के कर्मचारियों को 68 हजार से लेकर 1.18 लाख रुपए तक की सैलरी हर महीने मिलती थी।
49 लाख रुपए लगाकर शुरू की थी कंपनी 
49.21 लाख रुपए की लागत से आयदीन ने वर्ष 2000 में येमेकसेपेटी कंपनी की शुरुआत की थी। आयदीन डिलिवरी हीरो के मैनेजमेंट बोर्ड में शामिल किए गए हैं।
बोनस मिलने पर कुछ कर्मचारी चिल्लाए तो कुछ रो दिए
आयदीन ने बताया, "बोनस मिलने पर कुछ कर्मचारी चिल्लाने लगे तो कुछ रो दिए। कुछ ने शुक्रिया अदा करने के लिए चिट्ठी लिखी। उनके जज्बात सामने आ रहे थे, क्योंकि आपने लोगों की जिंदगियां बदल दी हैं। लोग घर और कार जैसी चीजें खरीद सकते हैं।"
येमेकसेपेटी में कॉल सेंटर ऑपरेटर से 10 साल में बने सीओओ
नदीम नाहमियास जैसे लोगों को भी बोनस मिला है। येमेकसेपेटी में 10 साल पहले नदीम कॉल सेंटर ऑपरेटर थे। कंपनी के बिकने से पहले वे सीओओ बन गए थे। नदीम ने आयदीन की ओर से बोनस दिए जाने के ऑफर को याद करते हुए कहा, "हम दोनों के लिए वह बातचीत बहुत जज्बाती थी। यह बोनस पैकेज हम में से कई लोगों की जिंदगी बदलने वाला है।"

अगस्त माह का पहला रविवार दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अगस्त माह का पहला रविवार दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आम इंसानों के साथ-साथ बॉलीवुड के पॉपुलर सेलिब्रिटीज के लिए भी बराबर मायने रखता हैं। खास बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, सुष्मिता सेन, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सेलेब्स ने अपने खास दोस्त के बारे में बताया। जानते हैं क्या कहा :

मेरे प्रिय दोस्त हैं अक्षय कुमार : प्रियंका चोपड़ा

"मेरी नजर में दोस्त है, जिसपर हम विश्वास कर सकें। अपनी हर बात शेयर कर सकें और सबसे खास बात वह हमेशा सही सलाह दे। ये सभी खूबियां मैंने अक्षय कुमार में देखी हैं। अक्षय बहुत ही मुंहफट इंसान हैं और साफ दिल भी। मेरी उनसे बहुत अच्छी दोस्ती है। मुझे आज भी याद है, जब डैडी की डेथ हुई थी और मैं खुद को अकेली और दुखी महसूस कर रही थी, तब अक्षय ने मुझे मेंटल सपोर्ट दिया था। वह हमेशा मेरी खैरियत लेते रहते थे। एक समय वो भी था, जब अक्षय और मेरी दोस्ती को रोमांस का नाम दे दिया गया था। जबकि हम दोनों के बीच सिर्फ बहुत अच्छी दोस्ती है। मुझे जब भी कोई सलाह चाहिए होती है, मैं अक्षय के पास पहुंच जाती हूं। मैंने जब-जब भी अक्षय के साथ फिल्में की है, तब-तब उन्होंने मुझे एक अच्छे स्कूल टीचर की तरह डांट-डांटकर सही गाइड किया। अनुशासन में रहना मैंने उनसे ही सीखा है। वे हमेशा मुझसे कहते हैं कि यदि आप समय की कद्र नहीं करोगे तो एक दिन आएगा जब समय आपकी कद्र नहीं करेगा। अक्षय मेरे उन दोस्तों में से हैं, जो मेरे शुभचिंतक हैं, इसलिए मैं उनकी किसी भी बात का बुरा नहीं मानती। मैं जानती हूं कि वे जो बोलते हैं, वह मेरे भले के लिए ही है। उनके जैसा दोस्त मुझे कहीं और नहीं मिल सकता।"

शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में दाखिले पर लगा बैन हटा

मुंबई : बॉलीवुड स्टार और आईपीएल कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री को लेकर पांच साल के लिए लगा बैन हट गया है.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की रविवार को हुई मीटिंग में शाहरुख खान के पक्ष में यह फैसला लिया गया. उस वक्त एमसीए अध्यक्ष रहे विलासराव देशमुख ने शाहरुख पर ये प्रतिबंध लगाया था.

बॉलीवुड अभिनेता और केकेआर के मालिक के लिए ये दोहरी खुशी का मौका है. क्योंकि एक तरफ जहां उनके ऊपर से बैन हटा है, वहीं उनकी टीम त्रिनिनाद एंड टोबैगो रेड स्टील ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब अपने नाम किया है.
16 मई 2012 को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का मैच खेला गया था. आईपीएल के उस मैच के दौरान शाहरुख ने एक सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर गाली-गलौज की थी. इसके बाद एमसीए  शाहरुखान के खिलाफ स्टेडियम में प्रवेश पर रोक लगा दी.

शाहरुख पर पाबंदी हटाने का फैसला आज किया गया है, लेकिन इसके संकेत एक साल पहले मिल गए थे. पिछले साल एमसीए बैन को अस्थाई तौर पर हटाना चाहता था, लेकिन बाद में ये मामला टल गया था.
क्‍या था पूरा मामला?
 
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को धूल चटा दी, लेकिन इस जीत के बाद जो कुछ हुआ उससे शाहरूख खान आरोपों के घेरे में आ गए.

एमसीए के अधिकारियों का आरोप था कि जीत के बाद शाहरुख नशे की हालत में अपने सहयोगियों मोरानी ब्रदर्स और बॉडीगार्ड्स के साथ टीम को बधाई देने के लिए मैदान पर जाने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया.

सुरक्षाकर्मियों के मना करते ही शाहरुख को गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने हाथापाई तक शुरू कर दी. शाहरुख पर सुरक्षाकर्मयों के साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप लगा.
 
विवाद को बढ़ता देख मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन शाहरुख उनसे भी उलझ पड़े. यही नहीं उन्‍होंने एमसीए के अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के खिलाफ अपशब्‍द भी कहे.

इस महाराजा के क्रिकेट के जुनून ने दिया पटियाला पैग को जन्म

बारादरी गार्डेन वो जगह है जिसका क्रिकेट से पुराना संबंध रहा है; करीब 100 वर्षों पुराना. इस गार्डेन की विशेषता इसके नामों में छुपी है. बारादरी दो शब्दों से बनी है बारा यानी कि बारह और दरी का मतलब दरवाज़े होते हैं. संयुक्त रूप से इसका मतलब बारह दरवाज़ें होते हैं. इसका पैवेलियन लाल रंग के खपरैल से बना है. एक प्रचीन घंटा घर इस गार्डेन की दुर्लभता को सदा आगे बढ़ते सूईयों की तरह बढ़ाता रहता है.
खैर, यहाँ महाराजा राजिंदर सिंह के कारण क्रिकेट का खेल शुरू हुआ. महाराजा राजिंदर सिंह की इस खेल में गहरी रूचि थी. इसलिए वो पटियाला में विश्व के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ियों को बुलाते थे ताकि लोगों को क्रिकेट में प्रशिक्षण एवं नई तकनीकों से लैस किया जा सके. उनके बाद इस परंपरा को आगे बढ़ाया महाराजा भूपिंदर सिंह ने. उन्होंने इंग्लैंड में भारत एकादश की तरफ से वर्ष 1911-12 में अनाधिकारिक टैस्ट मैच खेले. वहाँ से लौटने के बाद क्रिकेट उनकी शौक बन गई. उन्होंने रोड्स, न्यूमैन, रॉबिन्सन जैसे महान खिलाड़ियों को पटियाला में आमंत्रित भी किया.
इस ग्राउंड पर मानसून के बाद यानी अक्टूबर की शुरूआत में टॉमीज कहलाने वाली ब्रिटिश सेना के साथ क्रिकेट मैच खेले जाते थे. वर्ष 1920 में अंबाला छावनी के डगलस एकादश के विरूद्ध खेलते हुए महाराजा ने 242 रनों की लंबी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 16 छक्के और 14 चौंकें लगाए. उस मैदान पर ही दोनों टीमों के लिए लजीज़ रात्रि-भोज की व्यवस्था की गई थी. कहा जाता है कि अपनी विशाल पारी से महाराजा इतने खुश थे कि उन्होंने स्वयं ही गिलासों में व्हिस्की डाल कर पार्टी की शुरूआत कर दी. गिलासों में शराब की मात्रा एक पैग में होने वाली शराब की सामान्य मात्रा की दोगुना थी. जब कर्नल डगलस को चीयर्स कहने के लिए गिलास दी गई तो वो असहज हो गए. उन्होंने उत्सुकतावश महाराजा भूपिंदर सिंह से उस पैग के बारे में पूछा.
महाराजा ने हँसते हुए जवाब दिया, ‘आप पटियाला में हैं मेरे मेहमान. टोस्ट के साथ पटियाला पैग से कम कुछ भी नहीं चलेगा.’ फिर दोनों ने हँसते हुए शोरगुल के बीच एक ही घूँट में अपना गिलास खाली कर दिया. तब से विभिन्न आयोजनों पर हर शाही मेहमान को पटियाला पैग अनिवार्य रूप से परोसे जाने की परंपरा शुरू हुई.

जालोर के जांबाज कलेक्टर जिन्होंने जान पर खेलकर बच्चों की जान बचायी, देश के ऐसे सच्चे सिपाही को तहेदिल से सलाम..!


जालोर के जांबाज कलेक्टर जिन्होंने जान पर खेलकर बच्चों की जान बचायी, देश के ऐसे सच्चे सिपाही को तहेदिल से सलाम..!

बजरंगी भाईजान' कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।

मुंबई. डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म ने 16 दिन में 283.16 करोड़ की नेट कमाई (ग्रॉस कलेक्शन 378.44 करोड़ रुपए) की है। इसके साथ ही यह डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान स्टारर 'धूम 3' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। गौरतलब है कि 'धूम 3' का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 280.25 करोड़ रुपए (ग्रॉस कलेक्शन 372 करोड़ रुपए) है। इस लिस्ट में आमिर खान स्टारर 'पीके' 339 करोड़ रुपए की नेट कमाई (ग्रॉस कलेक्शन 489 करोड़ रुपए) के साथ पहले स्थान पर है।

शनिवार जको कमाए 6.80 करोड़

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, तीसरे शनिवार 'बजरंगी...' की कमाई 6.80 करोड़ रुपए रही। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "#BajrangiBhaijaan [Week 3] Fri 4.11 cr, Sat 6.80 cr. Total: ₹ 283.16 cr. ALL TIME BLOCKBUSTER" यह आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 519.24 करोड़

गुरुवार तक 'बजरंगी भाईजान' का ओवरसीज कलेक्शन 140.80 करोड़ रुपए था। इसे और घरेलू बॉक्स ऑफिस के ग्रॉस कलेक्शन को मिला दिया जाए तो फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 519.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

Happy friendship day

भारत-पाकिस्तान की सरहद पर गोलियों-बमों की
आवाज से सरहदी बाशिंदों की रातें आंखों में गुजर
रही हैं। लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा
कि देश की एक सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड
महिंद्रा (एमएंडएम) की नींव ऐसे दो अजीज दोस्तों
ने मिलकर रखी थी, जिनमें से एक पाकिस्तानी और
एक हिंदुस्तानी था। आज फ्रेंडशिप-डे के मौके पर
मनी भास्कर इन्हीं दोस्तों द्वारा शुरू की गई कंपनी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के सफर की दिलचस्प कहानी
बता रहा है।
पाकिस्तानी गुलाम मोहम्मद ने रखी थी नींव
अविभाजित भारत के लुधियाना में 1945 में दो
भाइयों केसी महिंद्रा, जेसी महिंद्रा और मलिक
गुलाम मोहम्मद ने महिंद्रा एंड मोहम्मद के रूप में
कंपनी की नींव रखी थी। भारत की आजादी और
पाकिस्तान बनने के बाद गुलाम मोहम्मद
पाकिस्तान चले गए और वहां के पहले वित्त मंत्री बन
गए। 1948 में कंपनी का नाम बदलकर महिंद्रा एंड
महिंद्रा कर दिया गया। मोहम्मद के पाकिस्तान में
बसने के बाद कंपनी की तरक्की की रफ्तार धीरे-धीरे
बढ़ रही थी। 1991 में आनंद महिंद्रा इस ग्रुप के
डिप्टी डायरेक्टर बने। तब से लेकर आज तक महिंद्रा
ग्रुप नई ऊंचाइयों को छूने में लगा हुआ है।
1.80 लाख से ज्यादा लोग करते हैं काम
दिलचस्प है कि महिंद्रा ग्रुप में इस समय 1.80 लाख से
भी ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। कंपनी की मार्केट
कैप करीब 84,567  करोड़ रुपए है। 1991 में आनंद
महिंद्रा द्वारा इस ग्रुप की कमान संभालने से लेकर
अब तक कंपनी ने दुनिया भर में अपना कारोबार
फैला लिया है। कंपनी की सफलताओं के इस 24 साल
के सफर में महिंद्रा ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा: बीते एक हफ्ते में शेयर 2.06
फीसदी, एक महीने में शेयर 4.9 फीसदी चढ़ा है। तीन
महीने में शेयर ने 18.7 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वहीं, एक साल के दौरान 16 फीसदी चढ़ चुका है।