पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने
श्रीलंका दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। टेस्ट,
वनडे और टी20 तीनों ही
सीरीज पर उन्होंने कब्जा किया।
श्रीलंका को उसी के घर में हराने के साथ
ही पाकिस्तान का ये सफल दौरा रहा।
वहीं, आखिरी टी20 मुकाबले
में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ
ही इस मैच में पाकिस्तान ने कुछ रोचक रिकॉर्ड
भी अपने नाम किए। पाकिस्तानी बैट्समैन
अनवर अली ने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड
बनाया।
अनवरी अली की रिकॉर्ड
पारीः
पाकिस्तान के ऑलराउंडर अनवर अली 9वें नंबर पर
बैटिंग करने आए थे। तब तीन विकेट रहते पाकिस्तान
को 35 बॉल्स में 66 रन बनाने थे। अनवर ने जबरदस्त बैटिंग
करते हुए मात्र 22 बॉल्स में तीन चौकों और 4
छक्कों की मदद से 46 रन बना डाले। इसके साथ
ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने
नाम कर लिया। अनवर टी20 में 9वें नंबर पर बैटिंग
करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए
हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही सोहेल
तनवीर के नाम था। तनवीर ने 9वें नंबर पर
बैटिंग करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 41 रन बनाए थे।
तीनों सीरीज में चैम्पियन बना
पाकिस्तान:
पाकिस्तान ने यहां तीनों फॉर्मेट में
सीरीज पर कब्जा किया। पहले टेस्ट
सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इसके
बाद वनडे सीरीज भी रोमांचक
रही। पहला वनडे पाकिस्तान ने जीता,
फिर एक श्रीलंका ने। इसके बाद लगातार दो वनडे
जीत पाकिस्तान ने सीरीज
अपने नाम की। फिर दो टी20 मैचों
की सीरीज भी
पाकिस्तान ने 2-0 से जीती।
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Monday, August 3, 2015
पाकिस्तानी बैट्समैन की सुपरहिट बैटिंग, टी-20 में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये 7 स्टार्टअप्स मालिक पहली बार में हुए फेल, आज हैं करोड़पति बिजनेसमैन
49 लाख से शुरू की कंपनी, 3691 करोड़ में बेची और वर्करों के बीच बांट दिए 167 करोड़
एक अखबार से बात करते हुए आयदीन ने कहा, "हमने कर्मचारियों के बीच बोनस इसलिए बांटा, क्योंकि अगर यह कामयाबी है तो इसे सबने मिलकर हासिल किया है।" आयदीन ने बताया कि उनकी कंपनी के कर्मचारियों को 68 हजार से लेकर 1.18 लाख रुपए तक की सैलरी हर महीने मिलती थी।
49.21 लाख रुपए की लागत से आयदीन ने वर्ष 2000 में येमेकसेपेटी कंपनी की शुरुआत की थी। आयदीन डिलिवरी हीरो के मैनेजमेंट बोर्ड में शामिल किए गए हैं।
आयदीन ने बताया, "बोनस मिलने पर कुछ कर्मचारी चिल्लाने लगे तो कुछ रो दिए। कुछ ने शुक्रिया अदा करने के लिए चिट्ठी लिखी। उनके जज्बात सामने आ रहे थे, क्योंकि आपने लोगों की जिंदगियां बदल दी हैं। लोग घर और कार जैसी चीजें खरीद सकते हैं।"
नदीम नाहमियास जैसे लोगों को भी बोनस मिला है। येमेकसेपेटी में 10 साल पहले नदीम कॉल सेंटर ऑपरेटर थे। कंपनी के बिकने से पहले वे सीओओ बन गए थे। नदीम ने आयदीन की ओर से बोनस दिए जाने के ऑफर को याद करते हुए कहा, "हम दोनों के लिए वह बातचीत बहुत जज्बाती थी। यह बोनस पैकेज हम में से कई लोगों की जिंदगी बदलने वाला है।"
अगस्त माह का पहला रविवार दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है।
मेरे प्रिय दोस्त हैं अक्षय कुमार : प्रियंका चोपड़ा
शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में दाखिले पर लगा बैन हटा
सुरक्षाकर्मियों के मना करते ही शाहरुख को गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने हाथापाई तक शुरू कर दी. शाहरुख पर सुरक्षाकर्मयों के साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप लगा.
इस महाराजा के क्रिकेट के जुनून ने दिया पटियाला पैग को जन्म
बजरंगी भाईजान' कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।
शनिवार जको कमाए 6.80 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 519.24 करोड़
Happy friendship day
भारत-पाकिस्तान की सरहद पर गोलियों-बमों की
आवाज से सरहदी बाशिंदों की रातें आंखों में गुजर
रही हैं। लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा
कि देश की एक सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड
महिंद्रा (एमएंडएम) की नींव ऐसे दो अजीज दोस्तों
ने मिलकर रखी थी, जिनमें से एक पाकिस्तानी और
एक हिंदुस्तानी था। आज फ्रेंडशिप-डे के मौके पर
मनी भास्कर इन्हीं दोस्तों द्वारा शुरू की गई कंपनी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के सफर की दिलचस्प कहानी
बता रहा है।
पाकिस्तानी गुलाम मोहम्मद ने रखी थी नींव
अविभाजित भारत के लुधियाना में 1945 में दो
भाइयों केसी महिंद्रा, जेसी महिंद्रा और मलिक
गुलाम मोहम्मद ने महिंद्रा एंड मोहम्मद के रूप में
कंपनी की नींव रखी थी। भारत की आजादी और
पाकिस्तान बनने के बाद गुलाम मोहम्मद
पाकिस्तान चले गए और वहां के पहले वित्त मंत्री बन
गए। 1948 में कंपनी का नाम बदलकर महिंद्रा एंड
महिंद्रा कर दिया गया। मोहम्मद के पाकिस्तान में
बसने के बाद कंपनी की तरक्की की रफ्तार धीरे-धीरे
बढ़ रही थी। 1991 में आनंद महिंद्रा इस ग्रुप के
डिप्टी डायरेक्टर बने। तब से लेकर आज तक महिंद्रा
ग्रुप नई ऊंचाइयों को छूने में लगा हुआ है।
1.80 लाख से ज्यादा लोग करते हैं काम
दिलचस्प है कि महिंद्रा ग्रुप में इस समय 1.80 लाख से
भी ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। कंपनी की मार्केट
कैप करीब 84,567 करोड़ रुपए है। 1991 में आनंद
महिंद्रा द्वारा इस ग्रुप की कमान संभालने से लेकर
अब तक कंपनी ने दुनिया भर में अपना कारोबार
फैला लिया है। कंपनी की सफलताओं के इस 24 साल
के सफर में महिंद्रा ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा: बीते एक हफ्ते में शेयर 2.06
फीसदी, एक महीने में शेयर 4.9 फीसदी चढ़ा है। तीन
महीने में शेयर ने 18.7 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वहीं, एक साल के दौरान 16 फीसदी चढ़ चुका है।