Wednesday, August 12, 2015

Srimanthudu Full Songs Jukebox || Mahesh Babu, Shruthi Hasan, Devi Sri Prasad


Sun Saathiya - Disney's ABCD 2 | Varun Dhawan - Shraddha Kapoor | Sachin - Jigar


Chal Wahan Jaate Hain Full VIDEO Song - Arijit Singh | Tiger Shroff, Kriti Sanon | T-Series


Shaandaar | Official Trailer | Alia Bhatt & Shahid Kapoor


'Main Hoon Hero Tera' VIDEO Song - Salman Khan | Hero | T-Series


Best Performance of krishna and sudesh comedy circus 2013


Best Bollywood Comedy Scenes | Hindi Film Comedy Scenes | Comedy scenes from Full Hindi Movies


Bajrangi Bhaijaan Movie | Salman Khan, Kareena Kapoor Khan | Full Promotions Video


देखें, कपिल शर्मा की पहली फिल्‍म का मजेदार पोस्‍टर

अपने टीवी शो में जबरदस्त कॉमेडी से हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाले कपिल शर्मा जल्द बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' 25 सितंबर को रिलीज होने को तैयार है, जिसको देखने के लिए उनके फैंस जरूर बेकरार होंगे। 
फिलहाल उन्होंने ट्वीट कर अपनी इस फिल्म का एक मजेदार पोस्टर जारी किया है, जो ये रहा। आप खुद ही देख लीजिए। उन्होंने यह भी बताया है कि इसका ट्रेलर 13 अगस्त को लॉन्च होने वाला है।
यह एक कॉमिक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है और इसमें एली अवराम, मंजरी फडनीस, अरबाज खान, वरुण शर्मा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया है। वो काफी समय बाद कोई कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। 

मालगाड़ी हुई लापता, 17 दिन से कोई खबर नहीं


जोधपुर से 27 जुलाई को मुंद्रा पोर्ट के लिए चली मालगाड़ी लापता हो गई है। अधिकारियों को पता ही नहीं है कि यह ट्रेन कहां चली गई। ट्रेन के 90 कंटेनरों में करीब नौ करोड़ रुपए का माल है, जिसे एक्सपोर्ट किया जाना है। इसे तीन दिन में लक्ष्‍य पर पहुंचना था। मगर, 17 दिनों बाद भी उसका कोई अता पता नहीं है।
ट्रेन का ऑनलाइन स्टेटस दो अगस्त से अहमदाबाद में बता रहा है। हालांकि, वहां वह ट्रेन नही है। एक्सपोर्टर्स को जब सामान की डिलीवरी नहीं हुई, तो उन्‍होंने इस मामले को उठाया। मामले की जानकारी उस वक्‍त हुई, जब जोधपुर के एक्सपोर्टर रंजन कंसारा ने इसकी शिकायत की।
दरअसल, उन्‍होंने 14 जुलाई को कंटेनर बुक किया था, जिसे 27 जुलाई की ट्रेन से रवाना किया गया। मगर, उनका माल 30 जुलाई तक नहीं पहुंचा, तो वह सक्रिय हुए। पता चला कि ट्रेन पोर्ट तक पहुंची ही नहीं है। जब इसके बारे में उन्होंने कॉनकोर डिपो में शिकायत की, तो पता चला कि दस दिन से ट्रेन का स्टेटस अहमदाबाद का बता रहा है। मगर, ट्रेन वहां नहीं थी। 
डिपो के सीएमडी को लिखित शिकायत के बाद ट्रेन ढूंढने का काम शुरू हुआ। जोधपुर स्थित कॉनकोर के टर्मिनल मैनेजर पारस गोयल का कहना है कि बारिश की वजह से ट्रेन लेट हुई है। ट्रेन का पता लगाने के लिए एक कर्मचारी को भेजा है। इस बीच मजेदार बात यह है कि जोधपुर से पांच अगस्त को कंटेनरों के साथ रवाना हुई ट्रेन मुंद्रा पोर्ट पर पहुंच चुकी है।
लापता हुई ट्रेन को जोधपुर से ले जाने वाले ड्राइवर भी लौट आए हैं। उन्होंने दूसरे जोन के ड्राइवरों के हवाले ट्रेन की थी, जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। कॉनकोर प्रबंधन के पास दूसरे जोन के ड्राइवरों के मोबाइल नंबर नहीं हैं।

पैसों की कमी से सुंदर पिचाई और अंजलि नहीं कर पाते थे बात, फिर भी जवां रहा प्यार

2004 से लेकर अब तक 2015 यानी पूरे 11 साल में गूगल के साधारण कार्यकर्ता से CEO तक का सफर सुंदर पिचाई के लिए आसान नहीं था, इन 11 सालों में उन्होंने  ना सिर्फ कंपनी का विश्वास जीता है बल्कि गूगल की कई सर्विसेज को एक नए आयाम पर पहुंचाया है. कल हमने आपको बताया कि कैसे गूगल के सभी फ्रंट प्रोडक्ट के इंचार्ज से पिचाई को सोमवार एक इवेंट के दौरान बतौर गूगल CEO इंट्रोड्यूस किया. वहीं गूगल ने अपनी नई Mother कंपनी अल्फाबेट.इंक का भी ऐलान किया जिसमें गूगल बतौर सहायक कंपनी काम करेगा.
पिचाई एक टेक लीडर हैं, गूगल में उनके हुनर और उनकी योग्यता से तो आप सभी वाकिफ हैं पर अपने काम के लिए इतने फोकस्ड इंसान की लव लाइफ के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. आज हम आपको टेक दिग्गज सुंदर पिचाई की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. 42 साल के पिचाई ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड आंजलि से शादी रचाई है.
अंजलि राजस्थान की कोटा की रहने वाली हैं, दोनों की मुलाकात आईआईटी खड्गपुर में हुई थी कॉलेज के फाइनल ईयर में पिचाई ने अंजलि को प्रपोज किया इसके बाद दोनों के बीच नए रिश्ते की शुरुआत हुई.  आईआईटी के बाद सुंदर पिचाई आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए लेकिन अंजलि भारत में ही रहीं. पिचाई के पारिवारिक करीबी ने बताया जब पिचाई अमेरिका में थे तो पैसों की कमी के कारण दोनों कई-कई महीनों तक बात नहीं किया करते थे.  अपनी  पढ़ाई पुरी करते ही पिचाई ने  सेमीकंडक्टर फर्म ज्वॉइन की और  आंजलि के माता-पिता से इजाजत लेकर शादी कर ली   दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं,

पिचाई ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी पत्नी अंजलि ने बड़ी भूमिका निभाई है. पिचाई अपने पूरे परिवार के साथ  कैलिफोर्निया में रहते हैं. सुंदर पिचाई ने अमेरिकी नागरिकता स्वीकार  कर ली है. 

'बैंगिस्तान' का बजा गया बैंड, 'दृश्यम' कमा रही सबसे ज्यादा


वैसे तो पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई के आंकड़े लगातार बरस रहे थे। मगर इससे परे एक बार फिर वहां पर सन्न्ाटा पसरा है। यह काम किया है हालिया रिलीज फिल्में 'बैंगिस्तान' और 'जांनिसार' ने।
रिलीज से पहले दोनों ही फिल्मों का कोई खास प्रमोशन नहीं किया गया था। 'बैंगिस्तान" तो भी खबरों में थी मगर 'जांनिसार' तो बिलकुल भी नहीं।
'बैंगिस्तान' के बारे में बात की जाए तो इसके प्रोमोज में ही ज्यादा बताया नहीं गया था। ऐसे में कोई इसमें इंट्रेस्ट लेता इसकी संभावना कम ही थी। पहले वीकेंड में जैसे-तैसे फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया है।
रितेश देशमुख की पिछली 11 फिल्मों में से 8 फिल्में तो सफल रही हैं। इनमें से 'एक विलेन" और 'लाइ भारी' तो ब्लॉक बस्टर रही हैं। केवल 'हमशक्ल्स' ऐसी फिल्म थी जिससे निराशा हुई थी लेकिन यह फिल्म भी 65 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी।
'जांनिसार' वीकेंड में 50 लाख रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। यदि फिल्म अगले सप्ताह नजर आती है तो आश्चर्य होगा। दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' इस वीकेंड पर 12 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक फिल्म का कलेक्शन 60 करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच चुका है। बीते शुक्रवार से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म 'दृश्यम' हो गई है। दूसरे नंबर पर 'बजरंगी भाईजान' कमा रही है और फिर है 'बाहूबली'।
ट्रेड जानकार अमोद मेहरा ने कहा 'बैंगिस्तान बड़ी फ्लॉप रही है। प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान होगा। 'जानिसार' पूरी तरह से धुल चुकी है। कुछ थिएटर से इसे हटा दिया गया है। अजय देवगन की 'दृश्यम' अभी भी बनी हुई है।'
उन्होंने बताया 'मलयालम फिल्म की रीमेक इस फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। पिछले सात दिनों में फिल्म ने 28.09 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 58.12 करोड़ रुपए का हो चुका है।'

बॉक्स ऑफिस
बैंगिस्तान - 3.77 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड) 
दृश्यम - 28.09 करोड़ ( दूसरा सप्ताह , ओवरऑल 58.12 करोड़) 
बजरंगी भाईजान - 17.77 करोड़ ( चौथा सप्ताह, ओवरऑल 310 करोड़) 
बाहुबली - 4.49 करोड़ ( पांचवा सप्ताह, ओवरऑल 108 करोड़)

चीन में जन्मा दो मुंह वाला कोबरा, अपना ही सिर निगलने की करता है कोशिश


दुनियाभर में कई ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान करने वाले होते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन के यूलिन सिटी के स्नेक फार्म में सामने आया है। दरअसल, इस फार्म में 10 दिन पहले एक दोमुंहे कोबरा का जन्म हुआ है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि, माना जाता है कि इस तरह के जीवों की उम्र काफी कम होती है, बावजूद इसके ये सांप जिंदा है।
बता दें कि चीन में जहरीले सांपों को पाला जाता है, इसके लिए कई जगहों पर लोगों ने फार्म भी बनाए हैं। इन सांपों की चमड़ी से बैग बनाए जाते हैं, साथ में इसके मीट को चीन में खूब पसंद किया जाता है। इसके अलावा मेडिसिन के लिए भी इन सांपों का उपयोग किया जाता है। यूलिन के रहने वाले स्नेक ब्रिडर मिस्टर हॉन्ग ने बताया कि उनके फार्म में 10 दिन पहले इस दोमुंहे सांप का जन्म हुआ था और वह लगातार बढ़ रहा है।
हॉन्ग के मुताबिक, शुरू में ये सांप कुछ भी नहीं खा रहा था, इस कारण से ऐसा लगा कि ये जिंदा नहीं बचेगा, लेकिन अब खाने लगा है। इसके दोनों मुंह दो अलग-अलग दिशाओं में हैं और एक दूसरे को निगलने की कोशिश करते हैं। मिस्टर हॉन्ग ने इस अनोखे सांप को नान्निंग जू को सौंप दिया है, ताकि बेहतर तरीके से इसकी देखभाल की जा सके।

आजादी के बाद इन पांच कामों से बदल गई भारत की तकदीर और सूरत