Friday, August 7, 2015

विरोधियों से बात नहीं बनती है तो प्यार का जाल फेंकती हैं राधे मां..

कथित धर्मगुरू राधे मां की
दिन--ब--दिन सामने आ रही कारगुजारी
हैरान करने वाली है। वह विरोधियों को
खरीदने की कोशिश करती हैं,
धमकियां देती हैं और जब बात नहीं
बनती तो वह प्यार का जाल भी
फेंकती हैं। ऐसी ही पोल राधे
मां के 13 साल पुराने विरोधी ने खोली है।
उनकी एक कथित फोन रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसे
एक न्यूज चैनल को फगवाड़ा में रहने वाले पूर्व विहिप नेता सुरिंदर
मित्तल ने उपलब्ध कराया है। बताते हैं कि फगवाड़ा में 30 मार्च
2002 की जागरण के बाद राधे मां अरण नंदा नाम के
एक कारोबारी के दीवान हाउस में
ठहरी हुई थीं। तभी घर के
बाहर राधे मां का विरोध शुरू हो गया। प्रदर्शन तीन घंटे
बाद राधे मां के माफी मांगने के बाद समाप्त हुआ था।
इस विरोध की अगुवाई सुरिंदर मित्तल ने की
थी। लेकिन 13 साल बाद भी राधे मां अपने
इस दुश्मन को नहीं भूली हैं।
सुरिंदर का दावा है कि उनके फोन पर राधे मां लगातार उन्हें परेशान
करने वाले वॉट्सएप मैसेज और कॉल्स करती
रहती हैं। बातचीत के कुछ अंश इस
प्रकार हैं--
सुरिंदर-- कौन बोल रहे हो।
राधे मां-- मैं राधे मां, देवी मां, बॉम्बे से। ये मेरा पंजाब का
नंबर है।
सुरिंदर -- ओए तू राधे मां नहीं हो
सकती, समझ गई न!
राधे मां-- हां।
सुरिंदर -- तू राधे मां नहीं हो सकती।
राधे मां-- क्यों?
सुरिंदर -- बताऊंगा सुबह क्यों क्या? तू इस समय फोन क्यों कर
रही है मेरे को?
राधे मां-- मैं ये बताने के लिए फोन कर रही हूं कि.
सुरिंदर-- मुझे बताने कि जरूरत नहीं है समझ गई ना।
राधे मां-- कोई तुम्हारी डिमांड है तो तुम..
सुरिंदर-- क्यों मुझे क्यों डिमांड है, मुझे किस चीज
की डिमांड होगी भई।
राधे मां-- तुझे चाहिए कुछ तो मैं तेरी हेल्प कर
सकती हूं।
सुरिंदर-- क्यों मुझे क्यों चाहिए, मैं तुझ जैसी से लेने
के लिए बैठा हूं।
---------------------------------------- हम
नाइट बर्ड हैं सुरिंदर-- तो आप 3 बजे रात को क्यों फोन करते हो
मुझे?
राधे मां-- क्योंकि हम ना रात को जागते हैं
सुरिंदर-- हैं?
राधे मां-- रात को जागते है हम, नाईट बर्ड हैं।
सुरिंदर-- नाइटबर्ड है तो मुझे क्यों जगाते हो?
राधे मां-- तुम्हारी कॉलर ट्यून सुनने के लिए।
सुरिंदर-- अच्छा तो कॉलर ट्यून इतनी पसंद है तो
अपने में फीड कर लो।
राधे मां-- हां, मैं अभी इसे फीड कर
लेती हूं।
सुरिंदर-- हां, तो कर लो फिर।
राधे मां-- हां।
सुरिंदर-- तो इसे फीड कर लो न, और मुझे मत
डिस्टर्ब मत किया करो।
राधे मां-- ठीक है, सॉरी नहीं
करेंगे अब से..
-------------------------------------- तुम्हें बोर
करने में मजा आता है राधे मां-- संगीत सब देवता
सुनते हैं, आज जगराता है, माता को मनाने के लिए, कृष्ण भगवान
गोपियों के साथ रास रचाते हैं, संगीत सुनते हैं।
सुरिंदर-- हां, तो आप भी रास रचाया करो, जो
मर्जी किया करो, मुझे फोन मत किया करो रात को।
राधे मां-- हां, मैं रचाती हूं, मैं रचाती हूं,
ओए होए होए होए, मैं तुम्हें बता रही हूं, मुझे
तुम्हें बोर करने में मजा आता है। तुम भी पागल,
हम भी पागल
सुरिंदर-- नहीं मैं ऐसे बोर नहीं होता हूं,
चिंता मत करो, मैं तो अपना फोन साइलेंट करके सोता हूं, सुबह
उठके देखता हूं मिस्ड कॉल, क्योंकि मुझे पता है तुम लोगों का,
पागल इकट्ठा हुए हैं जो भी है।
राधे मां-- हम पागल नहीं हैं भईया, हमारा दिमाग
खराब है ([गाते हुए)], क्योंकि देखो तुम्हारे साथ रहने के लिए
पागल, क्योंकि पागल को पागल ही मिलते हैं। तुम
भी पागल, हम भी पागल, पागलों
की टोली, पागल की
साथी, हा हा हा ([हंसते हुए)]
सुरिंदर-- हूं, सही बात है,
राधे मां-- तुम पागल, हम भी पागल, हम दोनों पागल
एक जैसे लगते हैं।
सुरिंदर-- हूं राधे मां-- देखो ये जितने वर्ल्ड के लोग हैं, ये वॉयस
सुनने के लिए पागल हैं, और तुम।
सुरिंदर-- तभी तुम उनके सामने बोलती
नहीं हो, बोलती बंद कर के
रखी हुई है अपनी।
राधे मां-- हां, क्योंकि मैं पागल हूं, मेरी वॉयस सुनने के
लिए वैसे ही तुम पागल हो और पागल के साथ तुम
बात कर रहे हो..।
सुरिंदर-- हा हा हा हा हा हा हा राधे मां-- मुझे
इसीलिए तुमसे प्यार हुआ क्योंकि तुम पागल हो।
------------------------------------ क्योंकि तुम
मुझे लव करते हो
राधे मां-- क्योंकि कृष्ण भगवान ने मुझे ये कहा, चाहे तुम मुझे
पत्थर मारे, चाहे तुम मुझे जूतियां मारे लेकिन प्यार तो तुम मेरे से
ही करते हो, क्योंकि मैं तुम्हारे दिल--दिमाग से
निकलती नहीं, क्योंकि तुम मुझे लव करते
हो।
सुरिंदर-- हूं, सही बात है।
राधे मां-- क्योंकि जो भक्त हैं वो तो मुझे भूल जाते हैं, लेकिन तुम
तो दिन में 10--20 बार मेरा फोटो देखते हो।
सुरिंदर-- अच्छा।
राधे मां-- क्योंकि तुम मुझे लव करते हो।
सुरिंदर-- अच्छा।
राधे मां-- हां।
सुरिंदर-- 10--20 बार तुम्हारी फोटो देखता हूं, कौन
सी?
राधे मां-- फोटोज, मेरी यू--ट्यूब की।
सुरिंदर-- यू--ट्यूब की, मैंने तो देखी
नहीं यू--ट्यूब में फोटो कभी।
राधे मां-- नहीं तुम दिन में 10--12 बार
मेरी फोटो देखते हो क्योंकि तुम मुझे लव करते हो।
सुरिंदर-- अच्छा, कितनी ज्ञानी हो
वैरी गुड।
राधे मां-- येस, येस अफकॉर्स।
सुरिंदर-- हूं, सही बात है।
राधे मां-- क्योंकि तुम से ज्यादा कोई मुझे लव करता ही
नहीं, क्योंकि मैं तुम्हारे दिल दिमाग से
निकलती ही नहीं
कभी भी।
सुरिंदर-- सही बात है।
राधे मां-- बाकियों के तो निकल जाती हूं, मैं।
सुरिंदर-- सही बात है।
राधे मां-- अब तुम याद मुझे करतो हो तो मुझे कॉल करना
ही प़़डेगा।
सुरिंदर--बिल्कुल।
राधे मां-- मैं रात को ही फ्री
होती हूं, क्योंकि दिन में कोई न कोई मेरे पास होता है,
तो बाकियों को तो नहीं बता सकती न कि तुम
मेरे से इतनी नफरत करते हो..
---------------------------------------- मैं तुम्हें
श्राप देती हूं.. राधे मां-- मैं तुम्हें श्राप
देती हूं ।
सुरिंदर-- फिटे मुंह तेरे बांदरी, तू श्राप देगी
मेरे को, तू श्राप क्या देगी मेरे को, तेरे को श्राप
मातारानी देगी, समझ गई ना, तेरा हालत वो
होगा लोगों के सामने आसाराम से बुरी हालत
होगी तेरी.जा तेरे को मैं बता रहा हूं नोट
कर ले तू बात मेरी।
राधे मां-- आज मैं तुम्हें।
सुरिंदर-- और तू जा, तू श्राप देगी मेरे को, तेरे पल्ले
क्या है, तेरे पल्ले क्या है, तू लोगों के सामने बोल
नहीं सकती, ब़़डी
फिरती है माता.चल बकवास ना कर फालतू।

No comments: