Monday, August 3, 2015

पाकिस्तानी बैट्समैन की सुपरहिट बैटिंग, टी-20 में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने
श्रीलंका दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। टेस्ट,
वनडे और टी20 तीनों ही
सीरीज पर उन्होंने कब्जा किया।
श्रीलंका को उसी के घर में हराने के साथ
ही पाकिस्तान का ये सफल दौरा रहा।
वहीं, आखिरी टी20 मुकाबले
में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ
ही इस मैच में पाकिस्तान ने कुछ रोचक रिकॉर्ड
भी अपने नाम किए। पाकिस्तानी बैट्समैन
अनवर अली ने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड
बनाया।
अनवरी अली की रिकॉर्ड
पारीः
पाकिस्तान के ऑलराउंडर अनवर अली 9वें नंबर पर
बैटिंग करने आए थे। तब तीन विकेट रहते पाकिस्तान
को 35 बॉल्स में 66 रन बनाने थे। अनवर ने जबरदस्त बैटिंग
करते हुए मात्र 22 बॉल्स में तीन चौकों और 4
छक्कों की मदद से 46 रन बना डाले। इसके साथ
ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने
नाम कर लिया। अनवर टी20 में 9वें नंबर पर बैटिंग
करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए
हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही सोहेल
तनवीर के नाम था। तनवीर ने 9वें नंबर पर
बैटिंग करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 41 रन बनाए थे।
तीनों सीरीज में चैम्पियन बना
पाकिस्तान:
पाकिस्तान ने यहां तीनों फॉर्मेट में
सीरीज पर कब्जा किया। पहले टेस्ट
सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इसके
बाद वनडे सीरीज भी रोमांचक
रही। पहला वनडे पाकिस्तान ने जीता,
फिर एक श्रीलंका ने। इसके बाद लगातार दो वनडे
जीत पाकिस्तान ने सीरीज
अपने नाम की। फिर दो टी20 मैचों
की सीरीज भी
पाकिस्तान ने 2-0 से जीती।

No comments: