Monday, August 3, 2015

अगस्त माह का पहला रविवार दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अगस्त माह का पहला रविवार दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आम इंसानों के साथ-साथ बॉलीवुड के पॉपुलर सेलिब्रिटीज के लिए भी बराबर मायने रखता हैं। खास बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, सुष्मिता सेन, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सेलेब्स ने अपने खास दोस्त के बारे में बताया। जानते हैं क्या कहा :

मेरे प्रिय दोस्त हैं अक्षय कुमार : प्रियंका चोपड़ा

"मेरी नजर में दोस्त है, जिसपर हम विश्वास कर सकें। अपनी हर बात शेयर कर सकें और सबसे खास बात वह हमेशा सही सलाह दे। ये सभी खूबियां मैंने अक्षय कुमार में देखी हैं। अक्षय बहुत ही मुंहफट इंसान हैं और साफ दिल भी। मेरी उनसे बहुत अच्छी दोस्ती है। मुझे आज भी याद है, जब डैडी की डेथ हुई थी और मैं खुद को अकेली और दुखी महसूस कर रही थी, तब अक्षय ने मुझे मेंटल सपोर्ट दिया था। वह हमेशा मेरी खैरियत लेते रहते थे। एक समय वो भी था, जब अक्षय और मेरी दोस्ती को रोमांस का नाम दे दिया गया था। जबकि हम दोनों के बीच सिर्फ बहुत अच्छी दोस्ती है। मुझे जब भी कोई सलाह चाहिए होती है, मैं अक्षय के पास पहुंच जाती हूं। मैंने जब-जब भी अक्षय के साथ फिल्में की है, तब-तब उन्होंने मुझे एक अच्छे स्कूल टीचर की तरह डांट-डांटकर सही गाइड किया। अनुशासन में रहना मैंने उनसे ही सीखा है। वे हमेशा मुझसे कहते हैं कि यदि आप समय की कद्र नहीं करोगे तो एक दिन आएगा जब समय आपकी कद्र नहीं करेगा। अक्षय मेरे उन दोस्तों में से हैं, जो मेरे शुभचिंतक हैं, इसलिए मैं उनकी किसी भी बात का बुरा नहीं मानती। मैं जानती हूं कि वे जो बोलते हैं, वह मेरे भले के लिए ही है। उनके जैसा दोस्त मुझे कहीं और नहीं मिल सकता।"

No comments: