2004 से लेकर अब तक 2015 यानी पूरे 11 साल में गूगल के साधारण कार्यकर्ता से CEO तक का सफर सुंदर पिचाई के लिए आसान नहीं था, इन 11 सालों में उन्होंने ना सिर्फ कंपनी का विश्वास जीता है बल्कि गूगल की कई सर्विसेज को एक नए आयाम पर पहुंचाया है. कल हमने आपको बताया कि कैसे गूगल के सभी फ्रंट प्रोडक्ट के इंचार्ज से पिचाई को सोमवार एक इवेंट के दौरान बतौर गूगल CEO इंट्रोड्यूस किया. वहीं गूगल ने अपनी नई Mother कंपनी अल्फाबेट.इंक का भी ऐलान किया जिसमें गूगल बतौर सहायक कंपनी काम करेगा.
पिचाई एक टेक लीडर हैं, गूगल में उनके हुनर और उनकी योग्यता से तो आप सभी वाकिफ हैं पर अपने काम के लिए इतने फोकस्ड इंसान की लव लाइफ के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. आज हम आपको टेक दिग्गज सुंदर पिचाई की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. 42 साल के पिचाई ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड आंजलि से शादी रचाई है.
पिचाई एक टेक लीडर हैं, गूगल में उनके हुनर और उनकी योग्यता से तो आप सभी वाकिफ हैं पर अपने काम के लिए इतने फोकस्ड इंसान की लव लाइफ के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. आज हम आपको टेक दिग्गज सुंदर पिचाई की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. 42 साल के पिचाई ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड आंजलि से शादी रचाई है.
No comments:
Post a Comment