Wednesday, August 12, 2015

चीन में जन्मा दो मुंह वाला कोबरा, अपना ही सिर निगलने की करता है कोशिश


दुनियाभर में कई ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान करने वाले होते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन के यूलिन सिटी के स्नेक फार्म में सामने आया है। दरअसल, इस फार्म में 10 दिन पहले एक दोमुंहे कोबरा का जन्म हुआ है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि, माना जाता है कि इस तरह के जीवों की उम्र काफी कम होती है, बावजूद इसके ये सांप जिंदा है।
बता दें कि चीन में जहरीले सांपों को पाला जाता है, इसके लिए कई जगहों पर लोगों ने फार्म भी बनाए हैं। इन सांपों की चमड़ी से बैग बनाए जाते हैं, साथ में इसके मीट को चीन में खूब पसंद किया जाता है। इसके अलावा मेडिसिन के लिए भी इन सांपों का उपयोग किया जाता है। यूलिन के रहने वाले स्नेक ब्रिडर मिस्टर हॉन्ग ने बताया कि उनके फार्म में 10 दिन पहले इस दोमुंहे सांप का जन्म हुआ था और वह लगातार बढ़ रहा है।
हॉन्ग के मुताबिक, शुरू में ये सांप कुछ भी नहीं खा रहा था, इस कारण से ऐसा लगा कि ये जिंदा नहीं बचेगा, लेकिन अब खाने लगा है। इसके दोनों मुंह दो अलग-अलग दिशाओं में हैं और एक दूसरे को निगलने की कोशिश करते हैं। मिस्टर हॉन्ग ने इस अनोखे सांप को नान्निंग जू को सौंप दिया है, ताकि बेहतर तरीके से इसकी देखभाल की जा सके।

No comments: