वैसे तो पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई के आंकड़े लगातार बरस रहे थे। मगर इससे परे एक बार फिर वहां पर सन्न्ाटा पसरा है। यह काम किया है हालिया रिलीज फिल्में 'बैंगिस्तान' और 'जांनिसार' ने।
रिलीज से पहले दोनों ही फिल्मों का कोई खास प्रमोशन नहीं किया गया था। 'बैंगिस्तान" तो भी खबरों में थी मगर 'जांनिसार' तो बिलकुल भी नहीं।
'बैंगिस्तान' के बारे में बात की जाए तो इसके प्रोमोज में ही ज्यादा बताया नहीं गया था। ऐसे में कोई इसमें इंट्रेस्ट लेता इसकी संभावना कम ही थी। पहले वीकेंड में जैसे-तैसे फिल्म ने 4 करोड़ का बिजनेस किया है।
रितेश देशमुख की पिछली 11 फिल्मों में से 8 फिल्में तो सफल रही हैं। इनमें से 'एक विलेन" और 'लाइ भारी' तो ब्लॉक बस्टर रही हैं। केवल 'हमशक्ल्स' ऐसी फिल्म थी जिससे निराशा हुई थी लेकिन यह फिल्म भी 65 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी।
'जांनिसार' वीकेंड में 50 लाख रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। यदि फिल्म अगले सप्ताह नजर आती है तो आश्चर्य होगा। दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' इस वीकेंड पर 12 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक फिल्म का कलेक्शन 60 करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच चुका है। बीते शुक्रवार से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म 'दृश्यम' हो गई है। दूसरे नंबर पर 'बजरंगी भाईजान' कमा रही है और फिर है 'बाहूबली'।
ट्रेड जानकार अमोद मेहरा ने कहा 'बैंगिस्तान बड़ी फ्लॉप रही है। प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान होगा। 'जानिसार' पूरी तरह से धुल चुकी है। कुछ थिएटर से इसे हटा दिया गया है। अजय देवगन की 'दृश्यम' अभी भी बनी हुई है।'
उन्होंने बताया 'मलयालम फिल्म की रीमेक इस फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। पिछले सात दिनों में फिल्म ने 28.09 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 58.12 करोड़ रुपए का हो चुका है।'
बॉक्स ऑफिस
बैंगिस्तान - 3.77 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड)
दृश्यम - 28.09 करोड़ ( दूसरा सप्ताह , ओवरऑल 58.12 करोड़)
बजरंगी भाईजान - 17.77 करोड़ ( चौथा सप्ताह, ओवरऑल 310 करोड़)
बाहुबली - 4.49 करोड़ ( पांचवा सप्ताह, ओवरऑल 108 करोड़)
No comments:
Post a Comment