4 अगस्त को मध्य प्रदेश के खंडवा में गांगुली परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ था। बच्चे का नाम रखा गया था आभास कुमार गांगुली, लेकिन प्यार से उसे गंगोपाध्याय बुलाया जाता था। जब यह बच्चा बड़ा हुआ और इसका नाम आभास से किशोर कुमार हुआ, तब से पूरा देश इसका मुरीद हो गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में शुमार किशोर कुमार की, जिन्होंने अपनी गायकी और अभिनय के जरिए कला की दुनिया में एक नई इबारत लिखी थी। प्लेबैक सिंगर और एक्टर होने के साथ-साथ उन्होंने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर भी काम किया था। किशोर कुमार ने कई ऐसे गीत गाए जो आज भी सदबहार हैं। इनमें 'मेरे सपनों की रानी', 'ये जो मोहब्बत है', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'ईना-मीना-डीका', 'फूलों के रंग से', 'जाने जां ढूंढता फिर रहा', 'रूप तेरा मस्ताना'... आदि प्रमुख हैं।
No comments:
Post a Comment