देश भर में पॉर्न साइट्स पर बैन लगाने के
फैसले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। अपनी
भड़ास निकालने के लिए लोग सोशल मीडिया का सहारा ले
रहे हैं। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर
भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट कर ऐसा
करने वालों के खिलाफ निशाना साधा है।
जी हां, सोनम कपूर ने ट्वीट कर लिखा
है, 'उन बेवकूफों को बैन करो, जो ये सोचते हैं कि
चीजों पर बैन लगाने से भारतीय मानसिकता
भी बदल जाएगी।' ये रहा उनका
ट्वीट।
चेतन भगत, आदित्य चोपड़ा और राम गोपाल वर्मा जैसी
हस्तियों ने भी इस फैसले का विरोध किया है। वैसे
सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर मजाक उड़ाने
वाली हस्तियों की भी
कमी नहीं हैं। इनमें अपने बड़बोलेपन
के लिए जाने जाने वाले कमाल आर खान और निम्रत कौर
भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment