दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी 'जुरासिक वर्ल्ड' का सीक्वल 2018 में आएगा। यूनिवर्शल स्टूडियो ने इस बात की घोषणा की है।
स्टूडियो के अनुसार, फिल्म के सीक्वल में पहले पार्ट में नजर आ चुके एक्टर क्रिस पैट और ब्रेस डलास होवार्ड भी होंगे। हालांकि, एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक पिछली फिल्म के डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोरो के सीक्वल से जुड़ने की उम्मीद कम ही बताई गई है।
गौरतलब है कि इसी साल जून में रिलीज हुई 'जुरासिक वर्ल्ड' ने पिछले दिनों वर्ल्डवाइड 1.52 अरब डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म के रूप में जगह बनाई है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर 'अवतार'(2009) और दूसरे पर 'टाइटैनिक' (1997) है।
No comments:
Post a Comment