Wednesday, August 5, 2015

दूल्हा बने कपिल शर्मा, क्या हो गई शादी?

 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के होस्ट कपिल शर्मा की दो फोटोज सामने आई है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने शादी कर ली है! जी हां, कपिल की दो फोटोज इंटरनेट पर लीक हुई है, जिसमें वे दूल्हे के लिबास में दिख रहे हैं। उन्होंने शेरवानी पहन रखी है और सिर पर सेहरा सजा हुआ है। वैसे, कपिल की दुल्हन कौन है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है!
फिलहाल, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें, पिछले दिनों कपिल को स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम के चलते तीन सप्ताह का ब्रेक लेना पड़ा था। हालांकि, अब वे ठीक हैं। ठीक होने के बाद वे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की दादी (अली असगर), बुआ (उपासना सिंह), पलक (किकू शारदा), गुत्थी (सुनील ग्रोवर) और अपनी टीम के साथ यूएस और कनाडा टूर पर गए थे।
बताते चले कि 'कॉमेडी नाइड्स विद कपिल' होस्ट करने के साथ-साथ कपिल शर्मा, अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में भी काम कर रहे हैं। इसमें अरबाज खान, एली अवराम, मंजरी फडनिस और सिमरन कौर मंडली भी हैं।

No comments: