Wednesday, August 5, 2015

'बाहुबली' ने बनाया नया रिकॉर्ड, हिंदी वर्जन की कमाई 100 करोड़ पार

डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने रविवार को 3.40 और सोमवार को 1.52 करोड़ की कमाई की है। अब तक का टोटल कलेक्शन 105.03 करोड़ रुपए हो गया है। गौरतलब है कि 'बाहुबली' से पहले किसी भी साउथ इंडियन फिल्म ने इस तरह का कीर्तिमान नहीं बनाया है। रजनीकांत स्टारर 'एंथिरण' (रोबोट, हिंदी वर्जन) 26 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म थी।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 504 करोड़ रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली' का ग्रॉस कलेक्शन 504.35 करोड़ रुपए हो चुका है। फिल्म ने 25वें दिन यानी सोमवार को करीब 4.55 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म का 24 दिन का ग्लोबल कलेक्शन 499.8 करोड़ रुपए था।

10 जुलाई को रिलीज हुई थी फिल्म

'बाहुबली' 10 जुलाई को रिलीज हुई थी। प्रभास, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन ही 60 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड कायम किया था। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है। इसके बाद 44.97 करोड़ के कलेक्शन के साथ शाहरुख खान स्टारर 'हैप्पी न्यू ईयर' का नंबर आता है।

बाहुबली के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड

>>बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे सबसे ज्यादा कमाई (60 करोड़ रुपए) करने वाली भारतीय फिल्म।
>>दो दिन में 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म।
>>>> रिलीज के महज 5 दिनों बाद फिल्म 'बाहुबली' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए बटोरे है। 5 दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल होकर फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
>>सबसे ज्यादा कमाई (105 करोड़ रुपए) करने वाला हिंदी डब्ड वर्जन (सभी भारतीय भाषाओं में)।
>>रोबोट के हिंदी डब्ड वर्जन की लाइफटाइम कमाई (26 करोड़ रुपए) का रिकॉर्ड तोड़ा।
>>27 करोड़ रुपए की कमाई के साथ साउथ इंडिया में हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन।
>>रिलीज के महज 9 दिनों में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म है 'बाहुबली'।
>>'बाहुबली' ने अमेरिका और मलेशिया में आमिर खान स्टारर फिल्म 'पीके' की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 'बाहुबली' ने अमेरिका में फर्स्ट वीकेंड पर 28.07 करोड़ रुपए और मलेशिया में करीब 23.43 लाख रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

No comments: