Tuesday, March 1, 2016

'इंडियाज डॉटर' के लिए रेसुल को गोल्डन रील अवार्ड

ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुत्ती को हाल ही में चर्चित डॉक्यूमेंट्री 'इंडियाज डॉटर' के लिए गोल्डन रील अवार्ड से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को लॉस एंजेलिस में किया गया था।
गौरतलब है कि 'इंडियाज डॉटर' राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को चलती बस में 23 वर्षीया प्रशिक्षु फिजियोथेरेपिस्ट के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आधारित है।
रविवार को रेसुल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'हमने गोल्डन रील अवाड्र्स में 'इंडियाज डॉटर' के लिए पुरस्कार जीता है। एशिया में पहली बार भारत को गोल्डन रील अवार्ड मिला है।'

No comments: