Tuesday, March 1, 2016

बॉक्स ऑफिस पर लगातार दूसरे हफ्ते भी 'नीरजा' का जलवा कायम

सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार कायम है। आपको बता दे कि यह फिल्म भारत में लगभग 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 35.32 करोड़ रूपए का कारोबार किया था जबकि दूसरे शुक्रवार 3.15 करोड़ और शनिवार को और जबर्दस्त उछाल के साथ 5 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अब तक 43.47 करोड़ रूपए का कारोबार किया है।
इस फिल्म ने पहले हफ्ते की कमाई के मामले में घायल वंस अगेन को पीछे छोड़ते हुए एयरलिफ्ट के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है। यही नहीं इस हफ्ते कई और फिल्में रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने दूसरे वीकेण्ड भी जबर्दस्त कमाई की है।
पिछले कुछ सालों में रिलीज़ हुई अभिनेत्री प्रधान फिल्मों में भी 'नीरजा' ने रानी मुखर्जी, विद्या बालन, ऐश्वर्या राय,कंगना राणौत अनुष्का शर्मा जैसी टॉप अभिनेत्रियों की फिल्मों को पीछे कर दिया है।

पिछले कुछ सालों में रिलीज हई प्रियंका चोपड़ा की 'मैरी कॉम' और दीपिका की 'पीकू', करीना की 'हीरोइन' ने ही पहले हफ्ते में 'नीरजा' से ज्यादा कमाई की है।

No comments: