Tuesday, March 1, 2016

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 'मैड मैक्स...' को दिया ऑस्कर

लॉस एंजेलिस।
सफेद गाउन में यहां 88वें एकेडमी अवार्ड में शामिल हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड अभिनेता लीव श्राइबर के साथ 'बेस्ट फिल्म एडिटिंग' श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'मैड मैक्स : द फरी रोड' को ट्रॉफी भेंट की।
डोल्बी थियेटर में आयोजित समारोह में हॉलीवुड जगत के सितारों की भीड़ उमड़ी हुई थी और समारोही की चमक देखने लायक थी।

No comments: