बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा एक बार फिर अफेयर को लेकर चर्चा का केंद्र बन गई हैं। प्रीति और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट करते देखा गया। इसके बाद से इन दोनों के बीच अफेयर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि डेविड मिलर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सदस्य है जिसकी मालकिन प्रीति जिंटा ही हैं। बहरहाल, दोनों को मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में डिनर करते देखा गया और ध्यान देने वाली बात यह रही कि दोनों एकसाथ एक ही कार में भी गए!
प्रीति और मिलर की डिनर डेट की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, और तो और प्रीति ने खुलकर फोटो के लिए पोज भी दिए। हाल ही में प्रीति ने अपनी जिंदगी में 'समवन स्पेशल' यानी एक विशेष व्यक्ति होने की बात की थी। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उनका इशारा मिलर की तरफ तो नहीं था।
खैर, प्रीति इससे पहले अपनी आईपीएल टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' के को-ओनर नेस वाडिया को डेट कर रही थीं। हालांकि एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के बाद दोनों अलग हो गए।
प्रीति का नाम भारतीय टीम के मॉस्ट वॉन्टेड बैचलर युवराज सिंह के साथ जुड़ चुका है। हालांकि प्रीति वाकई में मिलर को डेट कर रही हैं या नहीं, इस पर अभी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Thursday, October 29, 2015
मिलर के साथ 'डिनर डेट' पर प्रीति जिंटा!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment