Thursday, October 29, 2015

एक महीने में धरती से टकराने आ रही है रहस्यमय चीज

बड़ी और रहस्यमय वस्तु एक महीने के अंदर धरती से टकराने जा रही है। इसका नाम WTF दिया गया है। शीर्ष वैज्ञानिकों ने इस अज्ञात वस्तु को देखा है, लेकिन वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह वस्तु क्या है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि WTF दो मीटर चौड़ा है और संभवत: यह खोखला हो। ऐसे में अनुमान है कि यह कोई कृत्रिम चीज हो। इन जानकारियों के बावजूद आकाश पर नजर रखने वाले इसके वास्तविक मूल के बारे में महज अनुमान ही लगा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : चर्च ऑफ इंग्लैंड की अपील, गॉड को 'HE' या 'SHE' न कहें
हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के एस्ट्रोफिजिसिस्ट जोनाथन मैकडॉवेल ने कहा कि यह अंतरिक्ष यात्रा के दौरान यह कोई खोया हुआ टुकड़ा हो सकता है, जो हमें डराने आ रहा है।
इसका अर्थ यह है कि यह किसी अंतरिक्षयान का टूटा हुआ हिस्सा हो सकता है। या संभवत: Saturn V रॉकेट का बचा हुआ हिस्सा हो सकता है, जो अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर ले गया था।
यह भी पढ़ें : हर सेकंड 500 बोतल शराब अंतरिक्ष में फेंक रहा है एक धूमकेतु
WTF1190F डीप अर्थ ऑर्बिट में धरती से काफी दूरी पर है। इसलिए यह पहचान करना मुश्िकल हो रहा है कि वह एस्ट्रॉइड है या कोई अंतरिक्षयान का मलबा।

No comments: