Friday, April 8, 2016

अमेरिका छोड़कर अहमदाबाद की झोपड़ी में रहने आ गई टैमी - facebook love


अहमदाबाद। प्‍यार में लोग दीवानगी की हद तक चले जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 41 साल की टैमी के साथ। वह अमेरिका में अपना घर और सारे ऐश आराम छोड़कर अपने प्‍यार से‍ मिलने के लिए अहमदाबाद चली आई।
मगर, टैमी की राहें इतनी आसान नहीं थी। उसका प्‍यार 21 वर्षीय युवक हितेश चावड़ा सिर्फ 12 तक पढ़ा है और फिलहाल बेरोजगार है। पूर्वी हिस्से में बनी एक चॉल में टीन की छत से ढकी झोपड़ी में रहने वाले हितेश अनाथ हैं। वहीं, टैमी अमेरिका के मोंटाना में स्वास्थ्य संयोजक का काम करती थीं।
हितेश और टैमी की मुलाकात कुछ ही महीने पहले इंटरनेट पर हुई। समय के साथ दोनों के बीच की दोस्ती बढ़ी। हितेश ने टैमी को साफ बता दिया कि दोनों की दुनिया एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। हितेश ने बताया कि वह गरीब है।
टैमी को लगा कि वह झूठ बोल रहा हूं। उसने हितेश को घर और अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें उन्हें भेजने को कहा। हितेश ने तस्वीरें अपलोड कर दीं। टैमी ने कहा कि हितेश की सच्चाई और ईमानदारी ने उसका दिल जीत लिया। उसने हितेश को अमेरिका बुलाया।
मगर हितेश के पास पासपोर्ट नहीं था, तो वह ही भारत आ गई। सुरेश अपनी पत्नी टैमी को साथ लेकर सुंदरनगर स्थित अपने गांव पानसेरा चले गए हैं। अमेरिका से आईं टैमी इन परिस्थितियों में ऐसे बस गई हैं कि लोग हैरान हैं। टैमी का कहना है कि हितेश के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन पैसे से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती हैं।
हितेश मुझसे प्यार करता है और मेरे लिए यही बात सबसे ज्यादा मायने रखती है। यहां लोग कहते हैं कि हितेश अंग्रेजी नहीं बोल सकते, लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगी कि वह बिल्कुल साफ अंग्रेजी बोलते हैं और हम एक-दूसरे को पूरी तरह से समझते हैं।

No comments: