मुंबई: हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान के भांजे आहिल की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें उनकी नाइट ड्रेस पर 'सुपर शर्मा' लिखा हुआ है। खबरों की माने तो ये ड्रेस सलमान ने आहिल को बतौर गिफ्ट दी हैं। इतना ही सलमान ने तो अपने भांजे की नैनी डिसाइड करने के लिए खुद 25 महिलाओं का इंटरव्यू लिया है। भांजे को गिफ्ट की BMW 730LD कार...
अर्पिता की डिलिवरी 30 मार्च को हुई थी। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद जब वो बेटे आहिल के साथ घर पहुंचीं तो सलमान ने भांजे को बतौर गिफ्ट BMW 730LD कार दी, जिसकी कीमत 1.07 करोड़ बताई जा रही है।
5 बजे से 9 बजे तक चला इंटरव्यू...
नैनी के इंटरव्यू के लिए सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में करीब 25 महिलाएं इंटरव्यू देने के पहुंचीं। एक सूत्र ने बताया कि, "लगभग 25 महिलाओं का इंटरव्यू लिया गया, जिसमें सलमान के साथ पूरी खान फैमिली मौजूद थी। खुद सलमान ने इंटरव्यू लिया और कुछ पर रिव्यू भी दिए। शाम 5 बजे से शुरू हुआ यह इंटरव्यू रात 9 बजे तक चला और उन्होंने आहिल के लिए बेस्ट नैनी को चुन लिया।'
No comments:
Post a Comment