Thursday, April 7, 2016

शेखों के शाही शौक, चलाते हैं सोने की कारें, पालते हैं चीते

रियाद। कुछ समय पहले इंग्लैंड में एक सउदी अरबपति खासा चर्चा में था। दरअसल, गलत पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ी सुनहरे रंग की थी, जिसके बारे में बाद में पता चला कि वो सोने से बनी थी। इसके बाद से इस बात की चर्चा पूरे ब्रिटेन में होने लगी।आखिर कौन था ये शख्स...
इस शख्स का नाम तुर्की बिन अब्दुल्लाह था, जो सउदी के खरबपति हैं और अपनी इस ऐशो आराम वाली लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं। इनके पास लैंबोर्गिनी, रॉल्स रॉयल और बेंसले जैसी कई सुपर कारें हैं जो सोने से बनी व सजी-धजी हैं। सोने की कार जो हाल में चर्चा में रही, इसे ये हर जगह अपने साथ ही लेकर जाते हैं। वहीं, इनके पास मर्सिडीज जी63 कार है, जो सोने की बनी है और सउदी के रेगिस्तानी इलाकों में भी चलती है। करोड़ों रुपए की कीमत की ये कार कुछ ही सेकंड में 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, इनका एक पालतू चीता भी है, जिसे ये हमेशा गाड़ी की सामने वाली सीट पर बैठाकर ही चलते हैं।

ऐसे और भी हैं कई
अब्दुल्लाह पहले ऐसे शख्स नहीं हैं, जो इस तरह के अजीबोगरीब शौक रखते हैं। ऐसे कई अन्य शेख भी हैं, जिसमें ब्रूनेई के शेख प्रिंस भी शामिल हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो इस फेहरिस्त में सबसे आगे हैं। उनके पास लगभग 300 कारें हैं, जिनमें रॉल्स रॉयस और फरारी जैसी कीमती गाड़ियां शामिल हैं। उन्होंने प्लेबॉय क्लब का लंदन एडिशन 2 अरब से भी ज्यादा की कीमत में खरीदा था, जो कि इसकी चौगुनी कीमत है। यही नहीं प्रिंस के बालों की कटिंग की कीमत लगभग 14 लाख रुपए के बराबर है।
जब शेख ने फोर्ब्स पर किया केस
सऊदी अरबपति प्रिंस अलवलीद बिल तलाल ने एक ब्रिटिश कोर्ट में फोर्ब्स पर केस किया, क्योंकि मैगजीन ने उनकी जायदाद की कीमत कम बताई थी। तलाल का कहना था कि उनकी जायदाद ज्यादा कीमत की है और उस हिसाब से उन्हें टॉप टेन की लिस्ट में होना चाहिए था। जबकि उन्हें उस लिस्ट में 26वां स्थान दिया गया था।

No comments: