Saturday, April 2, 2016

बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस प्रत्‍युषा बनर्जी ने किया सुसाइड

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत हो गई है। प्रत्यूषा की लाश अंधेरी वेस्ट स्थित उनके अवास में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि पुलिस को उनके घर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मामले की जांच की जा रही है। मूलत: जमशेदपुर की रहने वाली प्रत्यूषा मुंबई में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं। उनका परिवार मुंबई से बाहर रहता है।
प्रत्यूषा को सीरियल 'बालिका वधू' में उनके किरदार 'आनंदी' की वजह से पहचान मिली। बाद में वो रियलिटी शो बिग बॉस 7 में भी नजर आईं। हाल ही में प्रत्युषा कलर्स पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने डायन का किरदार निभाया था।
गौरतलब है कि प्रत्यूषा ने पिछले दिनों तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने कुछ लोगों और पुलिस पर घर में घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इससे पहले उनके बॉयफ्रेंड ने भी उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। पिछले कुछ समय से वे काफी परेशान चल रही थीं।

No comments: