Friday, March 25, 2016

शाहरुख खान खरीदेंगे विजय माल्या की 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू' -

देश के बैंकों का 9000 करोड़ रुपए हजमकर लंदन भाग गए उद्योगपति विजय माल्या की मुंबई स्थित प्रापर्टी तो नहीं बिक सकी लेकिन उनकी आईपीएल टीम 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू' को जरूर शाहरुख खान ने खरीद लिया है।
वसूली के लिए परेशान हो रहे बैंकों ने इस सौदे के लिए सरकार से विशेष अनुमति ली है। ‍माल्या की अचल संपत्तियां जब नहीं बिकीं तो बैंकों ने उनकी चल संपत्ति बेचने की गुहार सरकार से लगाई थी। बैंकों की तरफ से केस लड़ रहे के.‍‍ सिब्बल ने आईपीएल टीम को पहले ही माल्या की तरफ से चल संपत्ति घोषित करवा ‍रखा था, ऐसे में सरकार को इसका सौदा करने की अनुमति देने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
कहा जा रहा है कि सौदा दो हजार करोड़ में हुआ है। सुपरस्टार को यह रकम दो साल में चार किस्तों में चुकाना है जिसमें पहली किस्त उन्होंने 26 अप्रैल को देने का वादा किया है। बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है। माना जा रहा है कि दो-दो शाहरुख खान वाली यह फिल्म दस दिनों में ही पांच सौ करोड़ का धंधा कर लेगी जिससे यह किश्त चुकाई जाना है।
आदित्य चोपड़ा के मालिकाना हक वाली 'यश राज' प्रोडक्शन्स से शाहरुख खान ने अपने मेहनताने के रूप में पहली ही फिल्म के वितरण अधिकार ले लिए थे। अप्रैल में ही 'आईपीएल' भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में टूर्नामेंट का शेड्‍यूल फिर से बनना तय ‍है क्योंकि शाहरुख नहीं चाहते कि उनकी दोनों टीमें आपस में मैच खेलें। अब 'कोलकाता नाइट राइडर्स' और 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू' के बीच कोई मैच दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगा।

No comments: