Friday, October 9, 2015

बिजनेसमैन बाबाः ऐसे रामदेव ने पतंजलि को बनाया 2 हजार करोड़ का ब्रांड

बाबा रामदेव की
कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने फ्यूचर ग्रुप के साथ करार
किया है। अब आपको पतंजलि के प्रोडक्ट बिग बाजार में
भी मिल जाएंगे। इस डील के बाद बाबा
रामदेव की कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा।
फिलहाल उनकी कंपनी का कारोबार 2 हजार
करोड़ रुपए का है। बाबा पहले ऐसे योगी हैं, जिन्होंने
बिजनेस में कदम रखने के बाद इतना बड़ा कारोबार खड़ा किया है।
मनी भास्कर आपको बता रहा है कि किस तरह बाबा ने
पहले 450, फिर 1200 और अब 2 हजार करोड़ का कारोबार खड़ा
किया।
20 हजार लोगों को रोजगार, 2,000 करोड़ टर्नओवर
एक अनुमान के मुताबिक, बाबा रामदेव के सभी संस्थानों
में आसपास के तकरीबन 20 हजार लोग
स्थायी और अस्थायी रूप से काम कर रहे
हैं। उनके बिजनेस ने रफ्तार पकड़नी शुरू
की और दुनिया भर की बड़ी
कंपनियों के साथ रेस लगाने के लिए इसे प्रोफेशनल स्ट्रक्चर
की जरूरत हुई। बाबा ने ऐसा करके भी दिखा
दिया।
मार्केट एनालिस्ट्स ने इस साल बाबा के कारोबारी
साम्राज्य तकरीबन 2,000 करोड़ रुपए के बराबर आंका
है। गौर करने वाली बात यह है कि 2013-14 में
इसका टर्नओवर 1,200 करोड़ रुपए आंका गया था, जो इससे एक
साल पहले तक मात्र 450 करोड़ रुपए था। यह अभी
तक बढ़कर 2,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जिसे बाबा
रामदेव ने अगले 2 साल में 5,000 करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट
रखा है।

No comments: