Friday, October 9, 2015

जब एक टीम के 9 खिलाड़ी हुए आउट लेकिन गेंदबाजों ने लिए 12 विकेट

इंग्लैंड और पाकिस्तान-ए टीम के
बीच हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में एक
दिलचस्प और अनोखा नजारा देखने को मिला है। इस मैच में
पाकिस्तान-ए की पारी में कुल 9 विकेट गिरे
लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 12 विकेट हासिल किए। कैसे बने ये
अनोखे आंकड़े, आइए जानते हैं।
दरअसल, इस दो दिवसीय मैच में इंग्लैंड और
पाकिस्तान-ए की टीमों ने तय किया कि दोनों
टीमें एक-एक दिन पूरा खेलेंगी।
यानी एक पूरा दिन पाकिस्तान-ए बल्लेबाजी
करेगी और दूसरा दिन इंग्लैंड की
टीम। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पाकिस्तान-ए
को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया लेकिन एक
स्थिति ऐसी आई जब पाकिस्तान-ए के विकेट गिरने लगे
और वो पूरा दिन खेलने की स्थिति में नजर
नहीं आ रहे थे इसलिए पाकिस्तान के तीन
बल्लेबाजों (खर्रम मंजूर, अली असद और उस्मान
सलाहुद्दीन) ने दो-दो बार बल्लेबाजी करने
का फैसला लिया और इंरेग्लैंड भी इसको लेकर
राजी हो गया।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नतीजतन पाकिस्तान-ए के 9 विकेट तो गिरे
ही, साथ ही ये तीन बल्लेबाज
दो-दो बार आउट हुए, यानी कुल 12 विकेट गिरे।
स्टीवन फिन ने 4 विकेट, आदिल रशीद ने
3 विकेट, प्लंकेट और पटेल ने 2-2 विकेट, जबकि मोइन
अली ने 1 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान-ए ने नौ विकेट
के नुकसान पर 192 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस
तरह से 12 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड इन दिनों यूएई में हैं जहां पाकिस्तान के खिलाफ वे
तीन टेस्ट मैचों की
सीरीज, चार वनडे मैचों की
सीरीज और तीन
टी20 मैचों की
सीरीज खेली
जाएगी। दोनों टीमों के बीच
पहले टेस्ट की शुरुआत 13 अक्टूबर से
होगी। ये मैच अबु धाबी में
खेली जाएगा।

No comments: