Saturday, August 1, 2015

कई बार गायब भी हो जाता है गुजरात का स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

स्तंभेश्वर महादेव मंदिर भारत सबसे रहस्यमय मंदिरों में से एक
है। स्तंभेश्वर महादेव मंदिर को गायब मंदिर भी कहा
जाता है। इस मंदिर को गायब मंदिर कहने के पीछे एक
अनोखी घटना है। वह घटना वर्ष में कई बार देखने
को मिलती है, जिसकी वजह से ये मंदिर
अपने आप में खास है।
स्तंभेश्वर महादेव मंदिर के गुजरात राज्य के वड़ोदरा (बड़ोदा)
शहर से लगभग 60 कि.मी की
दूरी पर स्थित कवि कम्बोई गांव में है। यह मंदिर
अरब सागर में खंभात की खाड़ी के किनारे
स्थित है। समुद्र के बीच में स्थित होने
की वजह से इसकी
खुबसूरती देखने लायक है। समुद्र के
बीच स्थित होने के कारण न केवल इस मंदिर का
सौंदर्य बढ़ता है, बल्कि एक अनोखी घटना
भी देखने को मिलती है।

No comments: