Thursday, May 12, 2016

जोधपुर के 558 वें स्थापना दिवस की आप सभी को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ।

जोधपुर के 558 वें स्थापना दिवस की आप सभी को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ।

भव्य रूप से मनाया जाएगा जोधपुर का 554वां स्थापना दिवस

जोधपुर। कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने जोधपुर का 554वां स्थापना दिवस 12 मई को आकर्षक एवं भव्य रूप से मनाने के लिए तैयारियों के निर्देश दिए हैं। स्थापना दिवस का पूर्वसंध्या पर टाउन हॉल में रंगारंग लोक गीत संगीत का कार्यक्रम होता तथा प्रमुख भवनों पर जेडीए व नगर निगम रंग बिरंगी रोशनी करेगा।
महाजन ने सोमवार को आयोजित इस संबंध में बैठक में कहा कि जोधपुर के स्थापना दिवस में आम आदमी के साथ संस्थाओं को जोड़कर कार्यक्रम को बेहतर बनाए जाए। एडीएम तृतीय ब्रजेश कुमार चंदोलिया ने बताया कि इस अवसर पर दो दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।



स्थापना दिवस की पूर्वसंध्या पर 11 मई की शाम सूचना केंद्र मिनी ऑडिटोरियम आर्ट गैलेरी में फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के साथ जोधपुर सांस्कृतिक धरोहर विषय पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी के साथ शुभारंभ होगा। इस दिन रात को जोधपुर के वाशिंदे अपने घर पर 5-5 दीपक जला स्थापना दिवस का स्वागत किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम लोगों को प्रेरित करेगा। शहर के प्रमुख भवनों पर जेडीए व नगर निगम की ओर से आकर्षक रोशनी की जाएगी।


स्थापना दिवस पर क्या होगा : इस दिन शाम 4 बजे उम्मेद स्टेडियम में बैंड वादन,साफा बांधने , फैंसी ड्रेस, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता होगी। यहां बीएसएफ टेटू शो पेश करेंगा। इससे पहले 10 बजे सुबह सोजतीगेट व्यापारी संस्था की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ रक्तदान शिविर लगाएगा। प्रमुख चौराहों एवं द्वारों पर नौपत वादन का कार्यक्रम आयोजित होगी। बैठक में जेडीए सचिव हरजीलाल अटल सहित विभिन्न अधिकारियों ने चर्चा की।

No comments: