शहर ने बिछाए पलक पांवड़े तो अमिताभ ने कहा, 'खम्मा घणी जोधपुर'...
खम्मा घणी जोधपुर... आया हूं सांस्कृतिक नगरी में...। इन चंद लाइनों से ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जोधपुर का दिल जीत लिया।
सफेद कुर्ता-पायजमा और हल्के नीले रंग की जैकेट में जब अमिताभ बच्चन जैसे ही स्टेज पर आए और उन्होंने अपने हजारों फैन्स को देखा तो उनके चेहरे पर भी खुशी साफ-साफ नजर आई।
हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आया। बच्चन ने माइक हाथ में लेकर कहा, नमस्कार तो एक साथ हजारों फैन्स के हाथ उनके अभिवादन में उठ गए।
स्टेज पर खड़े बच्चन ने उस वक्त अपनी फिल्म 'मैं आजाद हूं' की याद दिला दी जब उन्होंने मुठ्ठी बंद करके अपने फैन्स को जोश दिलाया।
ज्वैलर्स का शो रूम का उद्घाटन करने से पूर्व अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स को संबोधित किया। उसके बाद शो रूम का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने शो रूम की विजिट की और बाहर आकर स्टेज पर खड़े-खड़े ही अपने फैन्स के साथ सेल्फी ली और वहां से रवाना हो गए
इसी तरह जया बच्चन ने भी शो रूम का उद्घाटन करने के बाद फैन्स के साथ सेल्फी ली।
लाखों दिलों की धड़कन बॉलीवुड शहंशाह सुपर स्टर अमिताभ बच्चन व उनकी पत्नी जया बच्चन रविवार को चार्टर विमान से जोधपुर पहुंचे। उनके आने के कारण शहर में खासी गहमागहमी रही।
एयरपोर्ट से सरदारपुरा बी रोड तक प्रशंसकों की रौनक नजर आई। अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए सुबह सात बजे से ही शहरवासी एयरपोर्ट और कल्याण ज्वैलर्स के बाहर जमा होने शुरू हो गए।
दीवानगी का आलम यह था कि लोग एक झलक देखने के लिए लालायित नजर आ रहे थे।
बिग बी की दीवानगी एेसी थी शो रूम के बाहर न सिर्फ अमिताभ के शुरुआती दौर के फैन्स खड़े थे, बल्कि उनकी एक झलक पाने के लिए युवाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आया।
फैन्स की दीवानगी इतनी थी कुछ फैन्स तो अमिताभ के लिए गिफ्ट तक लेकर पहुंच गए, लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें पास नहीं जाने दिया। बच्चन के आने से पूर्व शो रूम के बाहर अमिताभ के गीतों पर भी बच्चन फैन्स झूमते हुए नजर आए।
एयरपोर्ट पर भी अमिताभ के फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर भी फैन्स बच्चन की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आए। बच्चन के फैन्स तो अमिताभ का स्कैच भी लेकर पहुंचे उन्हें गिफ्ट करने के लिए।
No comments:
Post a Comment