Thursday, April 14, 2016

‘बजरंगी भाईजान’ देखकर रोने लगी थी यह बच्ची, सलमान ने दिलाई बॉलीवुड में एंट्री

बॉलीवुड में समय-समय पर काफी मनोरंजन फिल्में बनती रहती है. ज्यादातर फिल्मों का मकसद बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करना होता है लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हटकर कुछ फिल्में ऐसी भी होती है जिनका मकसद दर्शकों के दिलों को छूना होता है. ऐसी ही एक मूवी है ‘बजरंगी भाईजान’. जिसने भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश के दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म को देखकर पत्थर से पत्थर दिल लोग भी मोम की तरह पिघलने को मजबूर हो गए थे.

Collage

अब जरा सोचिए, अगर कोई बच्चा इस फिल्म को देखकर रोने लगे तो कम उम्र में भी उसके संवेदनशील होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ सुजैन खान के साथ, जिन्हें प्यार से लोग सुजी बुलाते हैं.

Suz

आपको याद होगा कि फिल्म देखने के बाद उनके रोने वाला वीडियो सोशल नेटवर्किग साइट पर खूब वॉयरल हुआ था. जब सलमान के पास अपनी फिल्म देखकर सुजैन के रोने की खबर पहुंची तो वो अपने आप को इस बच्ची से मिलने से रोक नहीं पाए.


Anushka SHarma-

अब खबर यह आ रही है कि दरियादिली दिखाते हुए सलमान अपनी नई फिल्म ‘सुल्तान’ में इस बच्ची को अनुष्का शर्मा के चाइल्ड वर्जन के रोल के लिए साइन कर लिया है. यानि इस फिल्म में अनुष्का के बचपन का रोल नन्ही सुजैन निभाएंगी. इस बारे में सलमान का कहना है कि सुजैन की शक्ल बहुत हद तक अनुष्का से मिलती-जुलती है. साथ ही वो बहुत संवेदनशील भी है इस वजह से वो बेहतरीन अभिनय भी कर सकती हैं..

No comments: