Tuesday, August 11, 2015

गूगल के रिस्ट्रक्चरिंग अनाउंसमेंट से इन्वेस्टर्स ने कुछ मिनटों में कमाए 1.28 लाख करोड़

सोमवार को गूगल ने बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग का अनाउंसमेंट किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला है। नैस्डैक पर लिस्टेड गूगल का शेयर 6.20 फीसदी चढ़कर 673 डॉलर प्रति शेयर के प्राइस पर क्लोज हुआ है। आखिरी एक घंटे की ट्रेडिंग के दौरान गूगल की मार्केट कैप में 2000 करोड़ डॉलर यानि 1.28 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। जिसकी सीधा फायदा उसके इन्वेस्टर्स को मिला है। ऐसा इसलिए हुआ है कि अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर्स में तेजी से इजाफा हुआ है। इसकी वजह से उसके शेयरहोल्डर्स को कुछ ही मिनटों में अपने शेयर्स से मोटी कमाई का मौका मिल गया है।
कंपनी के प्रॉफिट में 27 फीसदी की ग्रोथ
बाजार के एक्सपर्ट्स बताते है कि नई रीस्ट्रक्चरिंग से निवेशकों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही कंपनी के अप्रैल-जून क्वॉर्टर के नतीजे भी शानदार रहे थे। कंपनी की आय 11 फीसदी बढ़कर 1770 करोड़ डॉलर (1,13,280 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, कंपनी का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 480 करोड़ डॉलर (30,720 करोड़ रुपए) रहा था। जिसका असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है। एक महीने के दौरान शेयर 20 फीसदी तक चढ़ चुका है।

No comments: