Tuesday, October 6, 2015

महज एक मिनट के लिए बिक गया था Google.com!

गूगल का डोमेन
बिक्री के लिए उपलब्ध था वह भी
मात्र 12 डॉलर यानि 788 रुपये में, ऐसे में
तो कोई भी हाथों हाथ खरीदेगा, और
ऐसा ही किया भारतीय मूल के सन्मय
वेद ने। उन्हें जैसे ही इस बात की
जानकारी मिली खरीद लिया
Google.com और बन गए इसके मालिक पर
महज एक मिनट के लिए, क्येांकि जैसे ही
इस बात की जानकारी गूगल को हुई वेद
की यह खरीददारी कैंसिल कर दी
गयी।
‘India In A Day’ के लिए गूगल को मिला
रिडले स्कॉट, अनुराग कश्यप का साथ
अपने LinkedIn पोस्ट के जरिए पूर्व गूगल
कर्मचारी, सन्मय वेद ने कहा, वह गूगल
डोमेन इंटरफेस के बारे में काफी अधिक
सीख रहे थे और तभी Google.com डोमेन
की उपलब्धता की जानकारी मिली।
यह काफी अचरज की बात थी की
सर्वाधिक ट्रैफिक वाला डोमेन मात्र
12 डॉलर यानि 788 रुपये में बिक्री के
लिए उपलब्ध था। ऐसा देखते ही उन्होंने
तुरंत इसे खरीदने के लिए अपने कार्ट में रख
लिया पर उन्हें उम्मीद थी कि कोई
एरर होगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ और
ट्रांजैक्शन काफी आराम से हो गया।
खरीददारी पूरी होने के बाद सन्मय
को दो मेल प्राप्त हुए जो कि किसी
डोमेन के बुकिंग के बाद नहीं मिलना
चाहिए। हालांकि उन्होंने इमेल के कंटेंट
को शेयर नहीं किया, वे Google.com
डोमेन से संबंधित हो सकते थे।
Android यूजर्स के लिए उपयोगी हैं ये एप्स
वेद ने कहा कि कंपनी से आमतौर पर 'आप
इस डोमेन को खरीद चुके हैं' मेसेज आता
है, लेकिन इसकी जगह उनके गूगल डैशबोर्ड
पर Google.com के डोमेन के कंट्रोल के मैसेज
आ गए। यही नहीं इंटरनल मेल्स भी आने
लगीं। उन्होंने इसकी जानकारी गूगल
सिक्यॉरिटी टीम को दी।
उन्होंने कहा, इसके साथ ही मेरा गूगल
सर्च कंसोल वेबमास्टर संबंधित मैसेजेस के
साथ ऑटो अपडेट था इसका मतलब
Google.com डोमेन का मालिकाना हक
मुझे मिल गया था।‘ हालांकि
खरीददारी सफल रही थी और उनके
क्रेडिट कार्ड पर उतनी ही रकम के लिए
चार्ज किया गया था, बाद में गूगल
डोमेन से उन्हें ऑर्डर कैंसिल का मैसेज
मिला और उनके पैसे भी लौटा दिए गए।
उन्होंने अपने LinkedIn पोस्ट में कहा,
फिलहाल डोमेन की उपलब्धता नहीं
दिख रही है और उन्होंने इस घटना के
बारे में गूगल सिक्योरिटी और गूगल को
बता दिया है।

No comments: