Thursday, October 8, 2015

ट्रांस वुमेन बॉबी डार्लिंग करने जा रही हैं शादी

सलमान खान के रियलिटी
शो 'बिग बॉस' से सुर्खियों में आईं
बॉलीवुड कलाकार बॉबी डार्लिंग
शादी करने जा रही हैं। बॉबी भोपाल
के एक बिजनेसमैन रमनीक शर्मा से ब्याह
रचाने जा रही हैं।
ये हॉट एक्ट्रेस बनेगी धोनी की एक्स-
गर्लफ्रेंड, जो नहीं हैं इस दुनिया में
सूत्रों की मानें तो डॉली और रमनीक
इस साल नवंबर में शादी करेंगे। ये शादी
कोर्ट में होगी। इसके बाद शादी का
एक बड़ा समारोह होगा। बॉबी की
रिसेप्शन पार्टी भोपाल और मुंबई
दोनों जगह होगी।
'दिलवाले' और 'बाजीराव' के टकराव
पर बोलीं प्रियंका, जानें क्या कहा
अगर बॉबी डार्लिंग शादी करती हैं,
तो यह अपने आप में एक 'अनोखी शादी'
होगी। दरअसल, बॉबी डार्लिंग एक
'ट्रांस वुमेन' बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। यंग ऐज
में बॉबी एक होमोसेक्सुअल था, साल
2010 में उन्होंने सर्जरी कराई। इसके साथ
ही उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लीमेंट भी
कराया।
'क्वांटिको' के इंडियन वर्जन से
प्रियंका के हॉट सीन कट
हालांकि ग्लैमर वर्ल्ड में बॉबी काफी
पहले से एक्टिंव हैं। बॉलीवुड फिल्मों के
अलावा वह रीजनल फिल्म्स,
रियलिटी शो और मॉडलिंग भी कर
चुकी हैं।

No comments: