कोलंबिया। भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार से कोलंबिया में स्थापित अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। भारत के बाहर हीरो का यह पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। हीरो ने कोलंबिया में इस प्लांट पर 7 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है।
दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि नई यूनिट इस रीजन के लिए एक एक्सपोर्ट हब के तौर पर भी काम करेगी। इस प्लांट में हीरो मोटरसाइकिल और स्कूटर के टॉप 10 मॉडल का उत्पादन किया जाएगा।
यह प्लांट कूका राज्य के विला रिका में 17 एकड़ जगह में स्थापित किया गया है। इस प्लांट की प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 80,000 यूनिट सालाना है। अगले चरण में इसे बढ़ाकर 1,50,000 यूनिट सालाना किया जाएगा। इस प्लांट का उद्घाटन कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोज ने किया और यहां 2200 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पवन मुंजाल ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर होने के नाते ग्राहकों की जरूरत और उनकी प्राथमिकता के आधार पर बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने का हमारे पास अनुभव और टेक्नोलॉजी है।
हीरो मोटोकॉर्प के पास भारत में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट थे और यह पांचवा प्लांट है। यह नया प्लांट सेंट्रल और साउथ अमेरिकन मार्केट्स के लिए एक एक्सपोर्ट हब के तौर पर भी काम करेगा। लेटिन अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना करने वाली हीरो मोटोकॉर्प पहली भारतीय टू-व्हीलर कंपनी बन गई है।
No comments:
Post a Comment