श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को कुछ बड़े कदम तो उठाने ही थे और ऐसा ही हुआ भी है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट से पहले अपनी टीम को 15 सदस्यीय से 16 सदस्यीय करने का फैसला ले लिया है। इसके लिए उन्होंने टीम में एक और खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला लिया है जो अगले मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेल भी सकता है। ये खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी। भारतीय चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट के बाद अब तक किसी खिलाड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज करने के संकेत तो नहीं दिए हैं लेकिन बिन्नी के रूप में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को टीम से जरूर जोड़ दिया है। बीसीसीआइ ने ऐलान कर दिया है कि टीम में कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है इसलिए अब टीम 15 की जगह 16 सदस्यीय हो जाएगी। पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले शिखर धवन के हाथ में चोट जरूर लगी है लेकिन फिलहाल उनको लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि टीम में कुछ बदलाव देखने को मिलें। वहीं, दूसरी तरफ मुरली विजय भी अब फिट होते नजर आ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में वापसी के इरादे से उतरने वाली टीम इंडिया किन बदलावों से गुजरती है। -
No comments:
Post a Comment